Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात के समय यहां कारों में भूत करते हैं सवारी

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Wed, 30 Nov 2016 10:16 AM (IST)

    रात के समय अंधेरी सड़क पर अगर गाड़ी में दिख जाये भूत तो क्या होगा आपका हाल....

    Hero Image

    जरा सोचिए कि आप रात के समय कहीं जा रहे हैं और अचानक आपको अपनी आगे वाली गाड़ी में कोई भूत दिख जाये तो आपका क्या हाल होगा। ऐसे में आप अपने कांपते हाथ-पैरों से अपनी गाड़ी की रफ्तार कम कर देंगे या फिर अपना रास्ता ही बदल लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, चीन में इन दिनों ऐसा ही हो रहा है। यहांकि गाडिय़ों में रात के समय बहुत से भूत सवारी कर रहे हैं। खासखबर के अनुसार चीन की सड़कों पर उन्होंने तेज कार की रोशनी से बचने के लिए अपनी गाडिय़ों के पीछे वाले शीशे पर डरावनी तस्वीर चिपका दी है। रात में सफर के दौरान पीछे वाली गाड़ी में सवार शख्स जैसे ही हाई बीम लाइट का इस्तेमाल करता है, तो उसे अचानक भुतहा परछाई दिखाई देने लगती हैं। इनसे डरकर कुछ लोग अपनी कार की रफ्तार कम कर देते हैं।

    इन दिनों यहां के बाजारों में ये स्टीकर खूब बिक रहे हैं। फिलहाल इनकी कीमत 3 से 18 डॉलर तक है।

    READ: भारत के इन मशहूर कॉलेजों में आज भी रहते हैं भूत !

    ये इशारे बताते हैं कि आपके घर में भी हो सकता है भूत!