Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिर क्यों हमेशा खून के आंसू रोती है ये बच्ची

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Fri, 10 Feb 2017 08:50 AM (IST)

    पिछले 2 वर्र्षों से इस बच्ची की आंखों से आंसू नही बल्कि खून निकलता है। काफी इलाज करवाने के बाद भी उसकी तकलीफ कम नही हुई है।

    आखिर क्यों हमेशा खून के आंसू रोती है ये बच्ची

    इस दुनिया में बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो अजीबोगरीब बीमारियों से पीडि़त होते हैं। ऐसी ही अजीबोगरीब बीमारी से पीडि़त है लखनऊ में रहने वाली 13 वर्षीय ट्विंकल।

    पिछले 2 वर्र्षों से इस बच्ची की आंखों से आंसू नही बल्कि खून निकलता है। काफी इलाज करवाने के बाद भी उसकी तकलीफ कम नही हुई है। यूएस के प्रसिद्ध पेडीएट्रिक हेमेटोलोजिस्ट डॉ जॉर्ज बुचैन का कहना है कि यह खून में प्लेटलेट्स के कारण हो रहा हो जिससे खून के थक्के बनते हैं। ट्विंकल की आंखों से खून कभी भी बहने लगता है और इस बीमारी के कारण ट्विंकल पिछले 2 साल से स्कूल भी नहीं जा पा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विंकल की इस अजीबोगरीब बीमारी से इनका पूरा परिवार बहुत दुखी है। कुछ लोगों के अनुसार ट्विंकल 'स्टिग्मा'

    से पीडि़त हैं जिसमे शरीर के अंगों से अचानक खून का रिसाव होने लगता है तो कुछ लोग इस लड़की की तुलना जीसस क्राइस्ट से करते है।

    यह भी पढ़ें:

    चार साल की बच्ची बनी लाइब्रेरियन, अब तक पढ़ चुकी है 1000 किताबें

    तुर्की में हुआ लव बेबी का जन्म, आखिर क्या है इस अनोखे बच्चे की खासियत