Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाइ राजकुमारी के लिए 40 हजार डॉलर में बना लग्जरी टॉयलेट

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Wed, 24 Feb 2016 10:21 AM (IST)

    थाईलैंड की राजकुमारी महा चक्री सिरिंदहोर के लिए कंबोडिया में 40 हजार डॉलर का लग्जरी टॉयलेट बनाया गया है। खास बात ये है कि वे इसे सिर्फ एक दिन ही यूज करेंगी। इसके बाद इसे तोड़ दिया जाएगा।

    नोम पेन्ह। थाइलैंड की एक राजकुमारी के कंबोडिया दौरे के लिए 40 हजार डॉलर (करीब 27.42 लाख रुपये) की लागत से एक लग्जरी शौचालय बनवाया गया। हालांकि उन्होंने इसका इस्तेमाल नहीं किया।

    स्थानीय अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि यह घटना एक ऐसे गरीब देश में हुई है, जहां पर बड़ी ग्रामीण आबादी खुले में शौच जाने के लिए विवश है। राजकुमारी महा चकरी सिरिंधोरन के उत्तर-पूर्वी कंबोडिया में यईक लोम की यात्रा के लिए शौचालय का निर्माण किया गया था। समुदाय के नेता वेन चुर्क ने बताया कि राजकुमारी ने दो घंटे की यात्रा के दौरान इसका इस्तेमाल भी नहीं किया। उन्होंने बताया कि बाद में शौचालय को हटा दिया गया और उससे लगे स्नानागार को अब पेड़ चक्राकार झील की यात्रा के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए सुरक्षा चौकी में तब्दील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वह (राजकुमारी ) स्नानागार के भीतर नहीं गई। उन्होंने इसे बाहर से देखा और कुछ तस्वीरें लीं। वेन चुर्क के अनुसार, इस शौचालय के निर्माण पर दो सप्ताह से अधिक का समय लगा और इस पर 40 हजार डॉलर की लागत आई। उन्होंने बताया, 'मैंने इससे पहले इस तरह का शौचालय नहीं देखा।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करोड़ों का बंगला किराया सिर्फ 67 रुपये
    संबंधित अन्य सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner