Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करोड़ों का बंगला किराया सिर्फ 67 रुपये

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jan 2016 02:53 PM (IST)

    बंगले के मालिक रॉन स्ट्रूगन हाल ही में दो बंगले बेचने वाले थे जिनकी कुल कीमत लगभग 23 करोड़ रुपये है। लेकिन अब उन्होंने अपने ये दोनों बंगले बेचने का ख्याल छोड़ दिया है।

    Hero Image

    ह्यूस्टन में साढ़े 23 करोड़ के बंगलों में रहने के लिए बंगले के मालिक ने सिर्फ 67 रुपये प्रति माह किराया तय किया है। मालिक ने यह किराया वहां आए तूफान के कारण आहत परिवारों के लिए तय किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल बंगले के मालिक रॉन स्ट्रूगन हाल ही में दो बंगले बेचने वाले थे जिनकी कुल कीमत लगभग 23 करोड़ रुपये है। लेकिन अब उन्होंने अपने ये दोनों बंगले बेचने का ख्याल छोड़ दिया है। अब उन्होंने इन बंगलों को जरूरतमंद पीडि़त परिवारों को रहने के लिए किराये पर देने का फैसला किया है।

    रॉन स्ट्रूगन ने पीडि़त परिवारों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए फेसबुक की मदद ली ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों की मदद हो सके। इस पोस्ट को 10 हजार से भी अधिक लोगों ने शेयर किया।

    कुछ ऐसे ही रोचक खबरें जिनमें दिया या वसूला गया किराया उस खबर की रोचकता को बढ़ा देता है पहले भी सामने आयी हैं, आइये हम फिर एक बार ऐसी रोचक खबरों पर प्रकाश डालते हैं।

    1. मुंबई के धारावी एशिया का दूसरा सबसे बड़ा स्लम है। अंग्रेजों द्वारा 1880 में बसायी गयी इस बस्ती में एक झुग्गी की कीमत एक करोड़ रुपये है।

    2. जापान की एक वेबसाइट रेंटएवाइफओट्टïावा.कॉम पर आपको अंडरगार्मेन्टस से लेकर मां-बाप, बीवी और बच्चों तक का प्यार किराये पर मिल जायेगा। जापान में यह वेबसाइट काफी लोकप्रिय हो चुकी है।

    3.जयपुर के राजपैलेस होटल में एक खास सुइट में ठहरने के लिए एक रात का किराया 48 लाख रुपये है।

    इस होटल की दीवारों पर सोने की सुंदर नक्काशी हो रखी है, वहीं, बाथरूम में सोने के खास नल लगाये गये हैं।

    4. स्विटजरलैंड में इंटरनेशनल बोर्र्डिंग स्कूल इंस्टीट्यूट ऑफ ले रोजे के नाम से मशहूर इस संस्थान में एक छात्र का सालाना खर्च करीब 1 करोड़ 35 लाख रुपए से भी ज्यादा है। इस स्कूल की स्थापना 1880 में पॉल एमिली कार्नल ने की थी।

    5. इटली के गांगी, सिसिली, केरेगा लिगर, पिडमॉन्ट और लेके नी मार्सी इलाकों में महज 72 रुपये में घर बिक रहे हैं लेकिन फिर भी इन घरों को खरीदने के लिए ग्राहक नही मिल रहे हैं क्योंकि इन इलाकों को भूतहा और खराब किस्मत वाली जगह के तौर पर देखा जाता है।

    क्या सिर्फ 72 रुपये में घर खरीदना चाहेंगे आप

    सबसे महंगा स्कूल, सालाना फीस 1.35 करोड़