Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन में तब्दील होगी हथेली

    By Edited By:
    Updated: Tue, 21 May 2013 11:17 AM (IST)

    हथेली पर सरसों जमाना तो असंभव है। लेकिन कल्पना कीजिए अगर आपकी हथेली स्मार्टफोन में तब्दील हो जाए तो कैसा लगेगा।

    Hero Image

    वाशिंगटन। हथेली पर सरसों जमाना तो असंभव है। लेकिन कल्पना कीजिए अगर आपकी हथेली स्मार्टफोन में तब्दील हो जाए तो कैसा लगेगा।

    यह सपना जल्द हकीकत में बदलने वाला है। वैज्ञानिक शीघ्र ऐसी नई क्त्रांतिकारी तकनीक विकसित करने जा रहे हैं, जिससे आपकी हथेली में ही स्मार्टफोन फिट हो जाएगा और आप चाहे जहां हों, वहीं से लोगों के संपर्क में रह सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टोक्यो के यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता मासातोशी इशीकावा और उनकी टीम यह कमाल करने जा रही है। इसके लिए तेज रफ्तार दूरदृष्टि वाले एक विशेष सूक्ष्म कैमरे को चक्कर काट रहे समान आकार के दो शीशों से लैस किया गया है। इनके साथ एक कीबोर्ड भी जुड़ा है। यह पूरा सिस्टम तीन आयामों वाले पदार्थ की गतिविधियों को प्रति दो मिली सेकेंड में पकड़ने में सक्षम होगा। एबीसी न्यूज के अनुसार दूरदृष्टि वाला कैमरा आसपास की हरकतों की तस्वीर उतारेगा। फिर आप हथेली में उभरती तस्वीरों को देखते हुए अपना काम करते रहिए। यह पूरी कंप्यूटर प्रणाली हथेली में फिट रहेगी और त्वचा के दबाव से कीबोर्ड काम करता रहेगा। हथेली में फिट इस पूरे सिस्टम का वजन तीन ग्राम है। इशीकावा के अनुसार, अगले दो वर्षो में आपको स्मार्टफोन या कंप्यूटर लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी। आप बगैर किसी चीज के कहीं से भी कॉल कर सकते हैं या फिर कंप्यूटर ऑपरेट कर सकते हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर