जानिए कैसे एक बुलेटप्रूफ स्मार्टफोन ने बचाई बिजनेसमैन की जान?
एक स्मार्टफोन इंसान की जान बचा सकता है इसकी बानगी दक्षिण अफ्रीका में देखने को मिली है। अब आप भी सोच रहे होंगे कि स्मार्टफोन इंसान की जान कैसे बचा सकता है। अरे भाई आजकल स्मार्टफोन कुछ भी कर सकता है।

आमतौर पर इंसान स्मार्टफोन का इस्तेमाल फोन करने, मेल करने, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के लिए करता है लेकिन स्मार्टफोन के और भी फायदे हैं। आज का स्मार्टफोन कुछ भी कर सकता है और जो लोग इस बात पर विश्वास नहीं करते वो इस खबर को पढ़ने के लिए बाद कर लेंगे।
दरअसल दक्षिण अफ्रीका में एक बिजनेजमैन हैं... सिराज अब्राहम इन्हें कुछ लुटेरे लूटने आए थे। पहले तो इनके साथ लुटेरों की हाथापाई हुई...इसके बाद लुटेरों ने इन्हें कार से बाहर निकाला और इनकी छाती पर गोली मार दी। अब गोली लगी तो इनकी जान जा सकती थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। क्योंकि इनकी ऊपर वाली जेब में स्मार्टफोन रखा था।
ये गोली उनके स्मार्टफोन को लगी और इनकी जान तो बच गई लेकिन बेचारे स्मार्टफोन की जान चली गई। अब इस फोटो को देख लो यकीन हो जाएगा।
पढ़ें- पैन कार्ड का इस्तेमाल तो करते हो क्या इन नंबर्स का मतलब जानते हो!
.jpg)
रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।