Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखिए इंटरनेट के मकड़जाल में किस कदर फंसी है दुनिया

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Sat, 13 Aug 2016 02:40 PM (IST)

    इन दिनों इंटरनेट का इस्तेमाल कितना बढ़ गया है ये बताने की जरूरत नहीं है इसके मकड़जाल में हम किस कदर फंसे हुए हैं ये तस्वीर बता रही है।

    आजकल के बच्चे 5वीं पास होते नहीं कि उन्हें इंटरनेट की ABC पहले पता चल जाती है। अब बेचारे वो भी क्या करें, दिनों-दिन इंटरनेट हमारी ऐसी ज़रूरत ही बन गया कि इसके बगैर रहा ही नहीं जाता। अब ये इंटरनेट ही है, जिसने सरहदों की दूरियों को मिटाते हुए दिलों को जोड़ने का काम किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनियाभर में फैला इंटरनेट का जाल ही इन सरहदों को मिटाते हुए संदेशों और जानकारियों को फ़ैलाने का काम करता है। पर क्या कभी आपने ये सोचने की जहमत उठाई है कि आखिर ये जाल दिखने में कैसा होगा? नहीं न? पर एक आदमी ने इस बारे में सोचा और न केवल उसने इसके बारे में सोचा बल्कि उस जाल का एक खाका भी तैयार किया है।

    पढ़ें- यहां धड़ल्ले से बिक रहा है 'गधी का दूध', कीमत 50 रुपये में एक चम्मच

    Shodan नाम के सर्च इंजन की खोज करने वाले John Matherly ने अपने काम को मनोरंजक बनाते हुए दुनियाभर से इस डाटा को इकट्ठा करना शुरू किया। जिसके बाद जो तस्वीर सामने आई वो खूबसूरत होने के साथ-साथ बड़ी ही रोचक थी। इस तस्वीर में आप दुनियाभर के इंटरनेट यूजर्स के IP Address को देख सकते हैं, जो एक ही समय में काम कर रहे थे।

    इस डाटा को इकट्ठा करने के बाद उन्होंने एक नक्शा बनाया, जिससे दुनियाभर में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की एक तस्वीर उभर आई।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें