Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां धड़ल्ले से बिक रहा है 'गधी का दूध', कीमत 50 रुपये में एक चम्मच

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Thu, 11 Aug 2016 04:48 PM (IST)

    भैंस, गाय यहां तक कि भेड़ का भी दूध लोगों ने पिया होगा...लेकिन ये तो हद हो गई भाई...हमारे देश में अब लोग गधी का दूध पी रहे हैं..जी हां आपने बिल्कुल सह ...और पढ़ें

    Hero Image

    आप गाय, भैंस, बकरी और ऊंटनी के दूध के गुणों से तो वाकिफ होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि सबसे महंगा गधी का दूध है। इसके गुणों के कारण गधी के दूध की मांग भी काफी रहती है।

    भारत में विशाखापट्टनम में लोग 1 लीटर गधी के दूध के लिए 2000 रुपए तक देने के लिए तैयार हैं। एक अखबार के अनुसार विशाखापट्टम के लोग 200 रुपए में लोग एक कप दूध के लिए 200 रुपए तक चुका रहे हैं। इतना ही नहीं बेंगलुरू, चेन्नई में लोग गधी के दूध के लिए इंतजार करते रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- मिलिए इस अनोखे बुजुर्ग से जो सर्दी में गर्मी और गर्मी में सर्दी महसूस करते हैं

    बेंगलुरु में तो एक युवक गधी का दूध बेच भी रहा है। इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा है। यहां गधी के एक चम्मच दूध की कीमत 50 रुपए है। लोग गधी के दूध के लिए यह कीमत भी चुका रहे हैं। खासतौर पर नवजात शिशुओं की माएं। इसका कारण यह है कि माना जाता है कि गधी के दूध से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है।

    बेंगलुरु में गधी का दूध बेचने वाले इस व्यक्ति का नाम है कृष्णप्पा। कृष्णप्पा की की गधी का नाम है लक्ष्मी। वह अपनी गधी को साथ लिए बेंगलुरु की गलियों में घूमता है और कन्नड भाषा में आवाज लगाता है गधी का दूध ले लो, अस्थमा, ठंड खांसी से मिलेगी राहत।

    पढ़ें- बेटी को लगी सर्दी तो पिता ने जला दिए करोड़ों रुपए

    बच्चों के लिए सेहतमंद। लोग गधी के दूध के पौष्टिक गुणों के बारे में सुनकर हाथों हाथ ले भी रहे हैं। लोगों का मानना है कि गधी का दूध काफी पौष्टिक होता है। किताबों में भी लोगों ने यही पढा है। साथ ही लोगों का कहना है कि गधी का दूध मिलना काफी मुश्किल है।

    माना जाता है कि गधी का दूध मां के दूध के समान पौष्टिक है। इसमें लाइसोजाइम जैसे तत्व पाए जाते हैं जो कि प्रतिरोधी क्षमता के लिए बहुत फायदेमंद है।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें