Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कबाड़ में खरीदी कुर्सी ने बदल दी किस्मत, रातों रात हो गए मालामाल

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2016 12:57 PM (IST)

    एक कुर्सी ने यूरोप में रहने वाले एक कपल की किस्मत रातों रात बदल दी...इस कुर्सी में एक ऐसा राज छिपा था जिसको वो सालों से नजरंदाज करते आए थे। और जब इन लोगों ने एक शख्स को बुलाया तो उसने इनकी दुनिया ही बदल दी। जानिए कैसे।

    कहते हैं कि 'ऊपर वाला जब भी देता है, छप्पड़ फाड़ कर देता है' और जब किस्मत बदलती है तो रातों-रात आम इंसान भी खास बन जाता है। अगर आपकी किस्मत भी रातों रात बदल जाए तो आपको कैसा महसूस होगा। ऐसा ही कुछ स्कॉटलैंड में रहने वाले कपल एंजेला और एंगस के साथ हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुर्सी खरीदने वाले इस जोड़े को क्या मालूम था कि ये कुर्सी उनकी किस्मत बदलने वाली है। इस दंपति ने करीब 10 साल पहले इस कुर्सी को खरीदा था। उस वक्त उनके पास इसकी मरम्मत के पैसे नहीं थे। ऐसे में उन्होंने छह सालों तक इसे स्टोर रुम में ही रखा।

    पढ़ें- ये वो आतंकी है जिसे 10 हजार शादी के प्रपोजल मिले,लेकिन इसकी शादी किससे हुई ये रोचक है

    छह साल बाद जब इस कुर्सी की मरम्मत कराई गई तो एंगस ये देखकर चौंक गए कि कुर्सी में हीरे के गहने छिपाए गए हैं। एंगस ने ये बात अपनी पत्नी को नहीं बताई। अपनी शादी की सालगिरह पर एंगस ने अपनी पत्नी को डायमंड रिंग देकर चौंका दिया। इसके बाद अगले वैलेंटाइन्स डे को हीरे की बालियां और ब्रोच दिया।

    माना जा रहा कि इस कुर्सी के पुराने मालिक ने कुर्सी के अंदर इन हीरे के गहनों को छिपाया होगा। एंगस को ये डायमंड ज्वैलरी उस वक्त मिलीं, जब वह कुर्सी को मरम्मत करवाने के बारे में सोच रहे थे।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें