Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये वो आतंकी है जिसे 10 हजार शादी के प्रपोजल मिले,लेकिन इसकी शादी किससे हुई ये रोचक है

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Wed, 07 Sep 2016 04:47 PM (IST)

    क्या आप इस बात पर यकीन कर सकते हैं कि एक आतंकी को शादी का प्रपोजल मिला हो। वो भी छोड़िए एक नहीं, दो नहीं बल्कि पूरे 10 हजार शादी के प्रपोजल, लेकिन ये सच है। इसकी शादी किससे हुई ये भी जानिए

    आईएसआईएस का नाम लेते ही दिमाग में सिर्फ नफरत ही आती है। लेकिन इससे इतर कुछ ऐसी खबरें भी हैं जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। आईएसआईएस का बैचलर आतंकी इशरफिल यिलमाज है जिसे एक-दो नहीं पूरे दस हजार शादी प्रपोजल मिलेे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईएसआईएस का बैचलर आतंकी इशरफिल यिलमाज को कुछ लोग हीरो समझते हैं लेकिन वह जैसा दिखता है वैसा हैै नहीं। बात अगर लडि़कयों की करें तो वे इशरफिल की इतनी फैन हो गई थी कि उसे ऑनलाइन शादी के लिए प्रपोज तक कर चुकी हैं।

    पढ़ें- ट्रैफिक से बचने के लिए ये जनाब शुतुरमुर्ग की सवारी पर निकले, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे हैरान

    आप सुनकर हैरत में पड़ जाएंगे कि एक दो नहीं पूरे दस हजार शादी के प्रपोजल इशरफिल के पास आए थे। इशरफिल आईएस का सबसे मोस्ट एलिजिबल बैचलर था।

    किस्मत में लिखी थी मौत

    आईएस के बहकावे में खून की नदियां बहाने के आदी इशरफिल को दस हजार में से किसी लड़की न तो मोहब्बत हासिल हुई, न जिंदगी। सिर्फ 28 साल की उम्र में इशरफिल सीरिया के रक्का में हुई बमबारी में कुंवारा मारा गया।

    पढ़ें- ये बौद्ध भिक्षु खौलते तेल की कड़ाही में बैठकर करता है ध्यान, वीडियो देखकर खुद समझ जाओगे!

    रॉयल नीदरलैंड्स आर्मी छोड़कर आईएस में शामिल हुआ

    तुर्की मूल के नीदरलैंड के इस नौजवान को रॉयल नीदरलैंड्स आर्मी में नौकरी मिली थी। अपने देश के लिए कुछ करने का मौका मिला था लेकिन आईएस का ऑनलाइन जहर कुछ इस तरह इशरफिल की जिंदगी में घुसा कि उसकी दुनिया ही बदल गई। 2013 में रॉयल नीदरलैंड्स आर्मी की नौकरी छोड़कर इशरफिल आईएस के सुप्रीमो बगदादी की आर्मी में शामिल हो गया।

    हथियार के तरीकों का बदला रूप

    हथियार तो उसके पास पहले से थे लेकिन हथियार के इस्तेमाल के तरीके बदल गए। नीदरलैंड्स की हिफाजत के लिए मिली हथियार चलाने की ट्रेनिंग उसने बगदादी के लिए इस्तेमाल करनी शुरू की। कितने लोगों को मारा, शायद ही उसकी गिनती इशरफिल ने खुद कभी की होगी।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें