Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस शख्‍स ने अजनबी को डोनेट किया लीवर, प्‍यार हुआ और कर ली शादी

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Fri, 28 Oct 2016 11:48 AM (IST)

    27 साल की हीथर लीवर डिसीज के चौथे स्‍टेज पर थी और उसके बचने की 50 प्रतिशित संभावनाएं थी।

    वाशिंगटन, जेएनएन। एक ऑर्गन डोनर ने उस महिला से शादी कर ली जिसकी जान उसने अपना लीवर देकर बचाई थी। क्रिस्टोफर डेम्पसे ने हीथर क्रूइगर को दो साल पहले अपना हॉफ लीवर डोनेट किया था। 27 साल की हीथर लीवर डिसीज के चौथे स्टेज पर थी और उसके बचने की 50 प्रतिशित संभावनाएं थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    38 साल के क्रिस्टोफर ने कहा ' मुझे अपने एक सहकर्मी से पता चला था कि उसके कजिन को लीवर ट्रांसप्लांट की जरूरत थी। मैंने खुद सोचा कि अगर मैं इस स्थिति में होता तो चाहता कि कोई मेरी या मेरे परिवार की मदद करे। इसलिए मैंने हॉफ लीवर डोनेट करने का फैसला किया।'

    डोनेशन और ट्रांसप्लांट की इस प्रक्रिया में दोनों ने काफी समय साथ बिताया और दोनों के बीच प्यार महसूस हुआ।

    क्रिस्टोफर ने कहा 'मैंने सोचा कि यह एक बहुत अच्छी लड़की है। वह ऐसी है जैसे कि मैं पसंद करता हूं।'

    वे डेट्स पर भी गए लेकिन उन्होंने अपने प्यार को दुनिया को दिखाने के पहले सर्जरी होने तक का इंतजार किया। क्रिस्टोफर ने कहा ' मैं नर्वस था क्योंकि ऑपरेशन गलत होने की भी संभावना हो सकती थी लेकिन मैंने किसी भी मौके पर अपने फैसले को नहीं बदला।'

    शादी की तस्वीरें दोस्तों को भेजी तो पति ने दिया तलाक

    अपने मजे के लिए बेजुबान जानवरों का खून बहाती है यह हसीना