Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुढ़ापे को किक मारती हुई मौत को चकमा दे सकती है ये दवाई

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Thu, 05 May 2016 11:36 AM (IST)

    बस ये एक गोली खाकर बढ़ा सकेंगे उम्र और कैंसर जैसे खतरनाक रोगों से भी रहेंगे बचे ...उम्र बढऩे की प्रक्रिया में जिन घटकों की अहम भूमिका होती है

    वैज्ञानिकों ने अब मौत को हराने की ठान ली है। कोई नहीं चाहता कि बुढ़ापा और बीमारियां सताएं। ऐसे में एक ऐसी गोली तैयार करने की कवायद की जा रही है, जो देगी मौत को टक्कर और बनाए रखेगी लंबे समय तक जवान।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- देश में एक प्रदेश ऐसा भी...जहां सुबह 9 से शाम 6 बजे तक खाना बनाना है जुर्म

    नई स्टडी में खुलासा, बस ये एक गोली खाकर बढ़ा सकेंगे उम्र और कैंसर जैसे खतरनाक रोगों से भी रहेंगे बचे ...
    उम्र बढऩे की प्रक्रिया में जिन घटकों की अहम भूमिका होती है, उनमें से एक का पता चल गया है। दरअसल ये एक प्रोटीन है, जो मौत को पीछे धकेलेगा।

    पढ़ें- सेल्फी तो आपने बहुत ली होंगी लेकिन इसके बारे में ये बात नहीं जानते होंगे

    प्रोटीन का अणु जीएसके-3 हमारी जिंदगी को कम करता है। हाल ही हुए एक नए अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है कि इन प्रोटीन्स पर काबू पाकर किसी की भी उम्र को बढ़ाया जा सकता है।

    प्रयोग में सामने आए सकारात्मक नजीते
    इसे लेकर छोटी मक्खियों पर एक शोध किया गया, उनमें जीएसके-3 प्रोटीन पाया जाता है, जिसे लिथियम के लो लेवल का इस्तेमाल करके रोका गया। सामने आया कि इससे उनकी जिंदा रहने की अवधि में 16 फीसदी बढ़ गई। इसी से वैज्ञानिक यह उम्मीद जता रहे हैं कि लिथियम या इसी तरह की अन्य दवाओं को टैबलेट में बदला जा सकता है। इससे उम्र बढ़ेगी। दावा किया जा रहा है कि बिना साइड इफेक्ट ये टैबलट तैयार कर ली जाएगी।

    कैंसर जैसे रोग होंगे कोसों दूर
    उम्मीद की जा रही है कि इससे एल्जाइमर्स, डायबीटीज, कैंसर और पार्किंसंस जैसी खतरनाक बीमारियों से बचाव संभव हो सकेगा। यह खुलासा अध्ययनकर्ता डॉ. जॉर्ज इवान ने बताई। उनका कहना है कि प्रोटीन जीएसके-3 से संबंधित उम्र बढ़ाने वाली दवा के अभी कई सालों तक तैयार होने की उम्मीद नहीं की जा सकती। इसमें वक्त लगेगा, पर जब भी यह दवा उपलब्ध होगी, इंसान अपनी उम्र 10 साल और बढ़ा सकेगा, वह भी बिना किसी साइड इफेक्ट के।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें