Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हिंदू दोस्त की मां की मौत पर मुस्लिम युवक ने करवाया मुंडन

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 27 Apr 2016 04:59 PM (IST)

    हिंदू-मुस्लिम एकता की एक मिसाल राजस्थान में देखने को मिली है जहां पर एक मुसलमान ने एक हिंदू की मौत पर रीतिरिवाज के मुताबिक अपना सिर मुंडवा लिया।

    जयपुर। जोधपुर के दो युवकों प्रवीण दैय्या और फराज खान की दोस्ती सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल है। पिछले सप्ताह प्रवीण की मां का निधन हो गया तो फराज ने न केवल अपना मुंडन करवाया, बल्कि अंतिम संस्कार में भी भाग लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद हरिद्वार में अस्थि विसर्जित करने भी गया। दोनों बचपन के मित्र हैं। चार साल पहले प्रवीण की मां की किडनी फेल हो गई तो फराज उन्हें किडनी देने को तैयार हो गया, लेकिन किडनी मैच नहीं हुई तो डॉक्टरों ने मना कर दिया।

    पढ़ें- 61 की उम्र में बना दिए 6 पैक्स एब्स

    प्रवीण के पिता सुखदेव ड्राइवर, जबकि फराज के पिता बैंक मैनेजर हैं। दोनों छठी से बीटेक तक साथ पढ़े। इस दौरान घनिष्ठता बढ़ी और अब दोनों परिवार सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहते हैं। दीपावली, होली और ईद भी साथ मनाते हैं।

    फराज पढ़ाई के बाद मुंबई में बस गया और टीवी सीरियल में काम करने लगा। वहीं, प्रवीण जोधपुर में ही रह रहा है। कुछ सालों पहले जब जोधपुर में सांप्रदायिक तनाव की घटना हुई तो दोनों ने लोगों के बीच जाकर शांत के प्रयास भी किए थे। इनके परिजन भी मंदिर और मस्जिद एक साथ जाते हैं।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें