Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    61 की उम्र में बनाये 6 पैक्स एब्स

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Sat, 23 Apr 2016 10:13 AM (IST)

    चीन में रहने वाले 61 वर्षीय लियांग जियांग इतनी उम्र के बावजूद भी इंटरनेट पर अपने 6 पैक्स एब्स के साथ खूब पॉपुलर हो रहे हैं।

    कहते हैं कि उम्र के साथ-साथ शरीर भी साथ छोडऩे लगता है। लेकिन चीन में रहने वाले लियांग जियांग को देखकर ऐसा नही कहा जा सकता। 61 वर्षीय लियांग इतनी उम्र के बावजूद भी इंटरनेट पर अपने 6 पैक्स एब्स के साथ खूब पॉपुलर हो रहे हैं। लियांग ने जब जिम ज्वाइन किया तो वहां वर्कआउट करना बहुत पसंद आया और वह घंटों जिम में पसीना बहाने लगे। उनका कहना है कि ये एक ऐसा शौक है जिसे मैं हमेशा करना चाहूंगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    71 साल की दादी की बिंदास लाइफ, 200 युवाओं संग कर चुकी है डेटिंग

    87 की उम्र में भी जीती हैं रंगीन जिंदगी

    युवावस्था में लियांग जियांग का छोटा सा बिजनेस था। 50 वर्ष की उम्र में उन्हें ड्राइविंग का शौक चढ़ा तो उन्होंने अपने लिए एक गाड़ी खरीदी और कई रेसों में भाग लिया। लेकिन उन्हें लगा कि उनकी फिटनेस में कमी है और वह इस वजह से ठीक से गाड़ी नही चला पाते। अपनी इसी कमी को पूरा करने के लिए लियांग ने जिम ज्वाइन कर लिया। जिम ज्वाइन करने के बाद लियांग बहुत सी रेसों में हिस्सा ले चुके हैं और उनका सपना अब दुनिया की सबसे मुश्किल डेकर रेस में शामिल होने का है।

    तीन बच्चों की मां, उम्र जानकर उड़ जाएंगे होश

    20 साल में बनी 15 बच्चों की मां