मुश्किल से मिलते हैं इनके जूते
मिशिगन के 19 वर्षीय ब्रॉक ब्राउन सभी से अलग हैं। उनके कपड़े तो आसानी से मिल जाते हैं लेकिन जूते के लिए उनको काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
वाशिंगटन, एजेंसी। त्योहार हो या अन्य खास मौके। लोग नए कपड़े और जूते लेना नहीं भूलते। वे पसंदीदा रंग और फिटिंग की चाह में घंटों शॉपिंग करने से भी नहीं थकते। लेकिन मिशिगन के 19 वर्षीय ब्रॉक ब्राउन सभी से अलग हैं। उनके कपड़े तो आसानी से मिल जाते हैं लेकिन जूते के लिए उनको काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
दरअसल उन्हें 28 नंबर के जूते आते हैं। उनका पांव इतना बड़ा है कि कोई भी कंपनी उनके जूते बनाने से मना कर देती है। लेकिन हाल ही में एक कंपनी ने उनको थ्री डी प्रिंटर की मदद से एक जोड़ी जूते बनाकर तोहफे में दिए हैं। लाल और काले रंग के जूते उन्हें इतने पसंद आए कि अब वह इन्हें पहनकर बाहर भी चले जाते हैं। जबकि इससे पहले उन्हें बिना जूते ही घूमना पड़ता था।
इनके पास खुद चले आते हैं जहरीले सांप, स्नेक दीदी के नाम से पुकारते हैं लोग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।