ये हैं दुनिया के सबसे हैंडसम पीएम, हर लड़की है इनकी दीवानी
कनाडा की सड़कों पर उन्हें अक्सर घूमते या शॉपिंग करते हुए देखा जा सकता है।
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो दुनिया के सबसे हैंडसम प्रधानमंत्री हैं जिसके चलते लड़कियां इनकी दीवानी हैं। अपनी खुशमिजाजी और मिलनसार स्वभाव के कारण मीडिया में इनके काफी चर्चे हैं ये जहां भी जाते हैं लड़कियां इन्हें घेर लेती हैं।
जस्टिन के पिता पियरे इलिएट ट्रूडो भी कनाडा के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। उनके पिता दो कार्यकाल के दरमियान करीब 15 साल तक कनाडा के प्रधानमंत्री रहे। लेकिन, जस्टिन को राजनीति विरासत में नहीं मिली। इसके लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया।
ट्रूडो ने पिता के निधन के बाद राजनीति में प्रवेश किया और लोगों के दिल में अपनी एक खास जगह बनाई। साल 2000 में जस्टिन के पिता का निधन हुआ था और उसके आठ वर्ष बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा।
इस दुनिया में जस्टिन ही एकमात्र ऐसे पीएम हैं जो बिना किसी सिक्युरिटी के रहते हैं। कनाडा की सड़कों पर उन्हें अक्सर घूमते या शॉपिंग करते हुए देखा जा सकता है। एक आम इंसान की तरह वह वहां की बसों में भी सफर करने से परहेज नही करते। वह हर रैली और आयोजन में जाना पसंद करते हैं।
अपनी खुशमिजाजी के कारण लोगों के दिलों पर राज करने वाले ट्रूडो की आज तक मीडिया में एक भी गुस्से वाली फोटो नही छापी गयी है। बच्चों के साथ खेलना उन्हें बेहद पसंद है।

जस्टिन ने 2000 में अपने पिता के निधन पर जो शोक संदेश पढ़ा था। इसे देश भर में इतना पसंद किया गया था कि कनाडा ब्रॉडकॉस्टिंग सर्विस केपास रोजाना इसके दोबारा टेलिकॉस्ट के लिए सैकड़ों फोन काल्स आते रहे। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक उनके सभी फैंस हैं।
जस्टिन ने अपनी कॉलेज फ्रेंड सोफिया ग्रेगरी से 2005 में शादी की थी। अब वे तीन बच्चों के पिता हैं। देश में होने वाली रैली या हड़ताल में अगर वे पहुंच जाएं तो बड़े से बड़े मामले चुटकियों में हल कर देते हैं। जस्टिन का व्यवहार ही ऐसा है। उनके बारे में कहा जाता है कि अगर कोई उन्हें गुस्से में अपशब्द भी कह रहा हो तो वे उसे गले लगाकर शांत कर देते हैं।

कनाडा में भारतीय राजदूत नियुक्त किए गए विकास स्वरूप के अनुसार हो सकता है इस वर्ष के अंत तक ट्रूडो भारत के दौरे पर आये।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।