Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने हुनर से ऐसे सजा दिया किचन काउंटर की देखने वाले तो देखते ही रह गए

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Wed, 15 Mar 2017 01:17 PM (IST)

    ये शख्स पिछले 5 सालों से बियर के ढक्कन एकत्रित कर रहा था। उसने करीब 2,500 ये ज्यादा रंग-बिरंगे ढक्कन इकट्ठे कर लिये।

    अपने हुनर से ऐसे सजा दिया किचन काउंटर की देखने वाले तो देखते ही रह गए

    अमेरिका के इस शख्स को घर सजाने का इतना शौक था कि उसने अपने हुनर से किचन काउंटर को इतना यूनीक बना दिया कि देखने वाले तो बस देखते ही रह गये। 
    ये शख्स पिछले 5 सालों से बियर के ढक्कन एकत्रित कर रहा था। उसने करीब 2,500 ये ज्यादा रंग-बिरंगे ढक्कन इकट्ठे कर लिये। इसमें सबसे मुश्किल का काम ये था कि उनको इन ढक्कनों में रेन्बो की तरह अलग-अलग रंग चाहिए थे।
    5 सालों में उन्हें अपने मनपसंद रंगों के बीयर केढक्कन मिले, जिसके बाद उन्होंने अपना किचन काउंटर बनाना शुरू कर दिया। करीब 4 घंटों की कड़ी मेहनत और परिवार के  साथ ने उनके इस काम को अंजाम तक पहुंचाया।
    इस मेहनत का फल वाकई बेहद खूबसूरत था। हम सब भी ऐसे ढक्कनों को कचरा समझ कर फेंक देते हैं, लेकिन इस शख््स का हुनर और जुनून ही था कि इस कचरे को उन्होंने इतनी समझ से इस्तेमाल किया कि एक खूबसूरत और यूनिक किचन काउंटर तैयार कर दिया, इसे कहते हैं क्रिएटिविटी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें