पिता के इंटरव्यू में बच्चे बन गए स्टार
दक्षिण कोरिया की पुसान यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रॉबर्ट कैली के साथ। उनके लाइव इंटरव्यू में गलती से उनका पूरा परिवार शामिल हो गया।
सियोल, एजेंसी। लाइव इंटरनेट के जरिए जब भी कोई इंटरव्यू या चर्चा को अंजाम दिया जाता है तो कोई न कोई चूक हो ही जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ दक्षिण कोरिया की पुसान यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रॉबर्ट कैली के साथ। उनके लाइव इंटरव्यू में गलती से उनका पूरा परिवार शामिल हो गया।
हुआ कुछ यूं कि जब वे एक अहम मसले पर बीबीसी से चर्चा कर रहे थे तो उनके दोनों बच्चों को लगा कि वे उनकी दादी से बात कर रहे हैं। यह सोचकर दोनों बच्चे नाचते-गाते हुए कमरे में आ गए और पिता के साथ खड़े हो गए। इतने में बच्चों की मां भागते हुए आईं और बच्चों को कमरे से बाहर ले गईं। लेकिन इतनी देर में पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया। आजकल यह दोनों बच्चे इंटरनेट पर स्टार बन गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।