इस जमीन के नीचे छिपा था ऐसा राज जिसे ढूंढ निकाला इस शख्स ने
आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने जीवन भर की कमाई को दाँव पर लगाकर एक बहुत बड़ा निर्णय लिया।
अक्सर हम अपनी नजरों के सामने पड़ी बेशकीमती चीजों की पहचान नही कर पाते। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनमें गजब का कॉन्फिडेंस होता है और उसके लिए वो कुछ भी दाँव पर लगा देते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने जीवन भर की कमाई को दाँव पर लगाकर एक बहुत बड़ा निर्णय लिया।
37 साल के स्टुअर्ट विल्सन ने करीब 12 वर्ष पहले 27 लाख का एक जमीन का टुकड़ा खरीदा था। स्टुअर्ट, जो की हिस्ट्री में काफी दिलचस्पी रखते हैं, उनका मानना था कि उस जमीन में मिट्टी के नीचे गहरा राज छुपा है।

साउथ वेल्स में मौजूद इस 4.6 एकड़ के प्लॉट के लिए उन्होंने अपनी जिंदगी भर की कमाई लगा दी थी। काफी विश्वास के साथ उन्होंने जमीन की खुदाई का काम शुरू किया।

जैसे-जैसे ये काम आगे बढ़ रहा था, उनके इरादे मजबूत हो रहे थे। इस जमीन के नीचे कुछ ऐसा-वैसा नहीं, बल्कि एक पुराना शहर बसा था। ट्रेलेंच नाम का ये इंडस्ट्रियल टाउन खो चुका था। लेकिन स्टुअर्ट के विश्वास ने इस शहर को ढूंढकर निकाल दिया।
यह भी पढ़ें: शादी के 70 साल बाद हुआ इस कपल का वैडिंग फोटोशूट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।