Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंकर को सार्वजनिक रूप से किया शर्मिंदा, टि्वटर पर हुई आलोचना

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Mon, 16 May 2016 06:03 PM (IST)

    लॉस एंजिलिस में स्थानीय समाचार स्टेशन ने एंकर को ऑन एयर मौसम का हाल बताने के दौरान ऐसी हरकत का सामना करना पड़ा जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया।

    लॉस एंजिलिस में एक स्थानीय समाचार स्टेशन ने सुबह मौसम की खबर देने वाली एंकर को ऑन एयर मौसम का हाल बताने के दौरान कार्डिगन पहनने पर मजबूर किया गया। मगर, इस कदम के बाद चैनल की चारों ओर आलोचना की जा रही है। दरअसल, कुछ दर्शकों ने एंकर की चमकीली काले रंग की पोशाक के बारे में शिकायत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिबर्टे चान शनिवार सुबह 8 बजे मौसम का हाल बता रही थीं, तभी उन्हें एक एंकर क्रिस बुरोस ने ग्रे रंग का कार्डिगन दिया। इस पर चान ने क्रिस से पूछा कि यह क्या हो रहा है। कैमरे के फ्रेम के बाहर खड़े क्रिस हाथ में स्वेटर लिए थे। टीवी पर सिर्फ उनका हाथ और स्वेटर ही दिख रहा था।

    पढ़ें- ये इशारे बताते हैं कि आपके घर में भी हो सकता है भूत!

    चान ने क्रिस से पूछा कि क्या आप चाहते हैं कि मैं इसे पहन लूं? मगर, क्यों? इस पर क्रिस ने जवाब दिया, हमें कई ई-मेल मिल रही हैं, जिसमें आपकी चमकीली ड्रेस के बारे में शिकायत हो रही है। उन्होंने कहा कि चान की ड्रेस नए साल की कॉकलेट ड्रेस की तरह लग रही थी।

    चान ने कार्डिगन पहनते हुए कहा कि मैं लाइब्रेरियन लग रही हूं। उनके चेहरे पर इसे पहनने की नाखुशी साफ दिख रही थी। हालांकि, टि्वटर यूजर्स ने केटीएलए और क्रिस की आलोचना की उन्होंने चान को सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा किया और वे चान के साथ खड़े नहीं हुए।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें