Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ यहां और कहांः दिल्ली मेट्रो में होने वाली एनाउंसमेंट के पीछे हैं किसकी आवाजें

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Wed, 18 May 2016 01:51 PM (IST)

    हर रोज अपनी मंजिल पर पहुंचने के लिए लाखों लोग ‘दिल्ली मेट्रो’ का प्रयोग करते हैं, जिसे ‘दिल्ली की लाइफ लाइन’ भी कहा जाता है...लेकिन

    'अगला स्टेशन राजीव चौक है, दरवाजे बायीं तरफ खुलेंगे, कृपया दरवाजों से हटकर खड़े हों'। दिल्ली वाले इस आवाज से भली भांति परिचित होंगे दिल्ली वालों के अलावा दिल्ली मेट्रो से सफर कर चुके लोगों ने भी ये आवाजें खूब सुनी होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर रोज मेट्रो से अपने अपने सफर पर निकलने वाले लोग इन्हीं आवाजों द्वारा मेट्रो में स्टेशनों की जानकारी पाते हैं, इतना ही नहीं मेट्रो में निरंतर होने वाली घोषणाओं को लोग रट भी लेते हैं। मगर क्या कभी आपने सोचा है कि ‘दिल्ली की लाइफ लाइन’ कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो में जान डालने वाली इन आवाज़ों के पीछे कौन हैं? नहीं न? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि मेट्रो स्पीकर से आने वाली इन बेहतरीन आवाजों के पीछे कौन से शख्सियत हैं :

    शम्मी नारंग :

    पढ़ें- लड़किय़ों को पसंद हैं Smoke और Drink करने वाले लड़के
    दिल्ली मेट्रो में होने वाले हिंदी अनाउंसमेंट में जो पुरुष आवाज़ आपको निरंतर सुनाई देती है, वो आवाज है शम्मी नारंग की।

    शम्मी नारंग आईआईटी दिल्ली से पोस्ट ग्रेजुएट हैं, वे एनाउंसर बनने के लिए IIT नहीं गए थे, मगर वहां कुछ ऐसा हुआ कि उनके करियर की दिशा ही बदल गई बताते हैं कि जब नारंग 19 वर्ष के थे तब IIT कैंपस में टहलते टहलते उनकी मुलाकात एक विदेशी इंजीनियर से हो गई।

    पढ़ें- एक शहर जहां की गलियों में बिछेगी बीयर की पाइपलाइन, टोंटी से निकलेगी शराब

    हुआ यूं कि उन्हें उस इंजीनियर ने माइक्रोफ़ोन के ध्वनि परीक्षण के लिए बुलाया और नारंग से कहा कि आप इस माइक्रोफोन में कुछ भी कहें। जब नारंग ने अपनी आवाज से माइक्रोफ़ोन पर कुछ शब्द कहे, तो वह इंजीनियर उनकी चमत्कारिक आवाज को सुनकर हैरान रह गया, उसने पाया कि ये आवाज बाकी लोगों से ज्यादा प्रभावशाली है, जिसके बाद उस इंजीनियर ने शम्मी नारंग को `Voice of America` के हिन्दी विभाग में शामिल किया। दरअसल वह संयुक्त राज्य अमेरिका के सूचना सेवा (यूएसआईएस) में तकनीकी निर्देशक था।

    पढ़ें- दुनिया के 10 ऐसे रहस्य जिन्हें आज तक कोई नहीं सुलझा सका

    इसके बाद शम्मी नारंग दूरदर्शन से जुड़ गए और दूरदर्शन के जाने माने एंकर रहे, शम्मी नारंग की आवाज़ का प्रभाव इस बात से पता चलता है कि , उन्हें दूरदर्शन ने 10,000 लोगों के बीच से न्यूज़ रीडर के लिए चुना था ।

    रिनी साइमन खन्ना :

    पढ़ें- आपके घर में रखी ये 10 आम सी चीजें कभी भी आपकी जान ले सकती हैं

    दिल्ली मेट्रो के अंग्रेजी अनाउंसमेंट में जो महिला आवाज आप सुनते हैं, वो आवाज है पूर्व दूरदर्शन एंकर रिनी साइमन खन्ना की।

    रिनी का करियर दूरदर्शन के प्रतिष्ठित एंकर के रूप में रहा, इनका जन्म केरल प्रदेश में हुआ था मगर चूंकि इनके पिता भारतीय वायु सेना के एक अधिकारी थे, इसलिए रिनी को देश के 9 अलग-अलग स्कूलों में पढ़ाई करनी पड़ी।

    पढ़ें- मुबारक हो! इसे पढ़ने के बाद आप जींस ही पहनेंगे, खबर ही ऐसी है

    अंग्रेजी भाषा पर बेहतरीन पकड़ होने के कारण इन्होंने 1985-2001 तक दूरदर्शन में न्यूज़ एंकर के रूप में काम किया इसके बाद वे एक Voice Over Artist और एक एंकर के रूप में अभी तक सक्रिय हैं। उम्मीद यही अब दिल्ली मेट्रो में अनाउंसमेंट सुनते समय आप इन चेहरों को नहीं भूलेंगे।

    रोचक रोमांचक और जरा जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें