Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी ये मानते हैं कि लंका में आग हनुमानजी ने लगाई थी तो आप गलत हैं!

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Tue, 09 Aug 2016 03:00 PM (IST)

    अब तक हम सभी ने यही जाना है कि लंका में आग हनुमान ने लगाई थी और ये जो सोने की लंका थी वो रावण की थी...लेकिन ये बात पूरी तरह से सच नहीं है...इसके पीछे भी एक कारण है वो जानिए।

    अगर आप ये जानते हैं कि लंका में आग पवन पुत्र हनुमान ने लगाई थी तो थोड़ा अपनी जानकारी दुरुस्त कर लें। दरअसल रामायण एक अथाह सागर की तरह है इसमें जितना घुसो उतनी ही जानकारियां बाहर आती हैं। हमारे बुजुर्गों ने रामायण को पढ़कर जाना जोकि तुलसीदास जी ने लिखी थी। आज की पीढ़ी ने रामानंद सागर के धारावाहिक से जानकारी जुटाई होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन आज का जमाना इंटरनेट का है और यहां पर जानकारियों का भंडार होता है। रामायण में ना जाने कितने प्रसंग हैं जिनके बारे में हमने ना सुना और जाना। वैसे तो हम बचपन से ही सुनते आ रहे हैं कि लंका में आग हनुमान ने लगाई थी और ये लंका रावण की थी। अब हम ये कहें कि लंका रावण की नहीं थी और इसमें आग हनुमान ने नहीं लगाई थी तो आप थोड़ा चौंक जरूर जाएंगे।

    पढ़ें- इस लड़की आंखें हैं X-Ray मशीन, बाहर से ही झांकर बता देती है अंदर के अंगों का हाल

    ये बात सोलह आने सच हैं कि लंका रावण की नहीं बल्कि माता पार्वती की थी और इसमें आग भी माता पार्वती ने ही लगाई थी।

    माता पार्वती ने लंका में आग क्यों लगाई?

    भोले शंकर ने माता पार्वती का मनोरथ पूर्ण करने के लिए कुबेर से कहलवाकर स्वर्ण का भव्य महल बनवाया। रावण की दृष्टि जब इस महल पर पड़ी तो उसने सोचा इतना सुंदर महल तो त्रिलोकी में किसी के पास नहीं है। इसलिए यह महल तो मेरा होना चाहिए। वह ब्राह्मण का रूप धार कर अपने इष्ट भोले शंकर के पास गया और भिक्षा में उनसे स्वर्ण महल की मांग करने लगा।

    पढ़ें- सावधान! आपके टूथपेस्ट में जहर है...स्टडी में हुआ है ये खुलासा

    भोले शंकर जान गए की उनका प्रिय भक्त रावण ब्राह्मण का रूप धार कर उनसे महल की मांग कर रहा है। द्वार पर आए ब्राह्मण को खाली हाथ लौटाना उन्हें धर्म विरूद्ध लगा क्योंकि शास्त्रों में वर्णित है द्वार पर आए हुए याचक को कभी भी खाली हाथ या भूखे नहीं जाने देना चाहिए। भूलकर भी अतिथि का अपमान मत करो। हमेशा दान के लिए हाथ बढाओ। ऐसा करने से सुख, समृद्धि और प्रभु कृपा स्वयं तुम्हारे घर आएंगी परंतु याद रहे दान के बदले मे कुछ पाने की इच्छा न रखें। निर्दोष हृदय से किया गया गुप्त दान महाफल प्रदान करता है।

    पढ़ें- क्रांतिकारी तो बहुत से लोग थे लेकिन भारत की करेंसी पर गांधी जी ही क्यों?
    भोले शंकर ने खुशी-खुशी महल रावण को दान में दे दिया। जब पार्वती जी को ज्ञात हुआ की उनका प्रिय महल भोले शंकर ने रावण को दान में दे दिया है तो वह खिन्न हो गई। भोले शंकर ने उनको मनाने का बहुत प्रयत्न किया मगर वह न मानीं। जब सभी प्रयास विफल हो गए तो उन्होंने पार्वती जी को वायदा किया की त्रेतायुग में जब राम अवतार होगा तो मैं वानर का रूप धर कर हनुमान का अवतार लूंगा। तब आप मेरी पूंछ बन जाएं।

    राक्षसों का संहार करने के लिए प्रभु राम की माया से रावण माता सीता का हरण कर ले जाएगा तो मैं माता सीता की खोज खबर लेने तुम्हारे स्वर्ण महल में आऊंगा जोकि भविष्य में सोने की लंका के नाम से विख्यात होगी। उस समय तुम मेरी पूंछ के रूप में लंका को आग लगा देना और रावण को दण्डित करना। पार्वती जी मान गई। इस तरह भोले शंकर बने हनुमान और मां पार्वती बनी उनकी पूंछ।

    ये प्रसंग भी शिव के श्री हनुमान अवतार और लंकादहन का एक कारण माना जाता है।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें