Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लड़की आंखें हैं X-Ray मशीन, बाहर से ही झांकर बता देती है अंदर के अंगों का हाल

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Mon, 08 Aug 2016 10:19 AM (IST)

    अब इसे भगवान का चमत्कार कहें तो गलत नहीं होगा दरअसल ये लड़की किसी इंसान के अंदर झांक कर बता देती है कि उसका कौन सा अंग काम कर रहा है और कौन सा नहीं, इसीलिए इसे एक्सरे गर्ल बोलते है

    देखने में तो आपको ये लड़की बिलकुल सामान्य ही लग रही होगी। लेकिन जब आप इसकी क्षमताएं सुनेंगे तो दांतों तले उंगली दबा लेंगे। नाताशा देमकिना नाम की ये लड़की रूस की रहने वाली है।

    इस लड़की में अद्भुत क्षमताएं हैं। अगर इसको एक्स-रे मशीन कहा जाए तो गलत नहीं होगा। ये किसी के शरीर में भी झांककर उसके अंदरूनी बीमारियों के बारे में बता देती है।

    पढ़ें- क्या ये सच हैः अब पानी से चलेगी बाइक, एवरेज जानकर उड़ जाएंगे होश

    उनकी मां का कहना है कि 10 साल तक ये बिलकुल सामान्य बच्चों की तरह थी। लेकिन 10 साल के बाद उनके अंदर अपने आप ये क्षमता पैदा हो गई। एक दिन उसे अपनी मां के अंदर के सारे अंग दिखाई देने लगे।
    नताशा अपनी क्षमता के बारे में बताती हैं कि ‘मेरे पास 2 तरह की दृष्टि हैं। लोगों के शरीर में झांकने के लिए मुझे अपनी दुनिया को देखने की क्षमता को कुछ देर तक बंद करना पड़ता है। लेकिन इसमें मुझे कोई दिक्कत नहीं होती। मुझे बस सोचना होता है’।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- जज ने सुनाई सजा तो आरोपी ने फेंक के मारी चप्पल और दी गालियां

    वो बताती हैं कि ‘मैं अपनी आंखों से किसी भी इंसान के शरीर की पूरी संरचना देख सकती हूं। मैं ये देख सकती हूं कि उसके शरीर के अंदर का सारा अंग ठीक से काम कर रहा है कि नहीं? वो बताती हैं कि खराब अंग में अलग रेडिशन होता है जिससे मुझे खराब अंग के बारे में पता चल जाता है’।

    डॉक्टरों के अलग-अलग समूहों ने उनका परीक्षण भी किया। उन्होंने जब उनसे एक रोगी के शरीर में गांठ की जगह बताने को कहा तो इन्होंने झट से बता दिया। डॉक्टर भी उनकी इस अद्भुत क्षमता से हैरान हैं।

    एक और बात इस लड़की के बारे में आप विकीवीडिया पर भी पढ़ सकते हैं।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें