ये कोई आम रास्ता नहींः अगर आप पैदल चले तो पुलिस छोड़ेगी नहीं!
इस देश का एक ऐसा आम रास्ता जिस पर पैदल चलने वालों को पुलिस पकड़ लेती है। इस रास्ते पर पैदल चलने वालों को पुलिस क्यों पकड़ लेती है यहां है वो वजह।
ये हमारे देश का शायद पहला रास्ता होगा जहां पर पैदल चलने पर आपको पुलिस पकड़ लेती है। दरअसल ये एक ऐसा रास्ता है जिस पर पुलिस लोगों को पैदल चलने वालों पकड़ लेती है और अगर कोई इस रास्ते पर चलने की जिद करता है तो पुलिसवाले उसे किसी वाहन से पुल पार करवाते हैं।
अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या है इस रास्ते में जो पैदल नहीं चल सकते हैं जबकि वाहनों का आना- जाना लगा रहता है और पैदल नहीं चल सकते। इसके पीछे एक बड़ी वजह है। ये पुल राजस्थान के धौलपुर की चंबल नदी के ऊपर बना हुआ है और इस नदी में मोट-मोटे खतरनाक मगरमच्छ रहते हैं।
यहां की पुलिस का कहना है कि लोग इस पुल पर सुसाइड करने आते हैं। इस पुल से कूदकर कई लोगों ने आत्महत्या की है जबकि पुलिस चौकी इस पुल के पास ही बनी हुई है फिर भी लोग सुसाइड कर लेते हैं। ऐसे में ये पुल पुलिस के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।
पढ़ें- आपने कभी सोचा है कि ये कबूतर, कौआ और चिड़िया तारों पर क्यों बैठते हैं?
जिन लोगों ने इस पुल से सुसाइड किया है उन लोगों को पुलिस ने आज तक ढूंढ नहीं पाया है यहां तक कि पुलिस ने शवों को ढूंढने के लिए पूरी नदी में जाल भी बिछा लिए लेकिन फिर भी एक शव तो दूर की बात हड्डियां तक नहीं ढूंढ पाई है।
होता क्या है इस पुल से जैसे ही कोई शख्स कूदता है वैसे ही वहां पर मौजूद घात लगाए मगमच्छ उस पर टूट पढ़ते हैं और पल भर में ही उसे चट कर जाते हैं।
पढ़ें- ये वो जगहें जहां नहीं होती रात, 24 घंटे रहता है उजाला
इस परेशानी का हल पुलिस ने इस तरह निकाला है कि अगर कोई शख्स पुल पर पैदल चलता है तो वो उसे जाने ही नहीं देती है। अगर कोई जरूरतमंद जाता भी है तो पुलिस उसे दूसरे वाहनों में बैठाकर पुल पार कराती है। अब ऐसे में सोचने वाली बात ये है कि जिसे सुसाइड करना ही है वो तो कैसे भी कर लेगा, जरूरी नहीं है वो पैदल ही आए इसका जवाब पुलिस के पास भी नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।