Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपने कभी सोचा है कि ये कबूतर, कौआ और चिड़िया तारों पर क्यों बैठते हैं?

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jun 2016 05:41 PM (IST)

    आपने अक्सर देखा होगा कि पक्षी तारों पर बैठे रहते हैं लेकिन आपने कभी ये सोचा है कि ये तारों पर क्यों बैठे रहते हैं नहीं तो यहां मिलेगा आपको ये जवाब।

    पक्षियों की बहुत ही अलग तरह की प्रजाति होती है इनमें क्षमता होती है कि वो कहीं भी उड़ान भर सकते हैं। आपने देखा ही होगा कि ये पक्षी तारों पर बैठे रहते हैं। आपके दिमाग में आया होगा कि ये आखिर तारों पर क्यों बैठते हैं लेकिन जवाब नहीं मिला होगा, आइए तो हम आपको इस बात का जवाब देते हैं कि ये पक्षी तारों पर क्यों बैठते हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पक्षियों का संरक्षण करने वाली अमेरिकी संस्था Audubon Vermont के मैनेजर Mark LaBarr के मुताबिक, इसके कई कारण हैं। इसका सबसे पहला कारण है कि शिकारी पक्षी जैसे चील और बाज को ऊपर से बैठ कर पेड़ पर बैठे अपने शिकार को ढूंढने और उस पर नजर रखने में मदद मिलती है।

    पढ़ें- अच्छा तो ये कहानी है मोहनजो दारो की, वाह भाई मान गए!

    इसके अलावा कई दूसरे पक्षी मौसमी माइग्रेशन पर जाने से पहले टेलीफोन या अन्य तारों पर इकठ्ठे होते हैं। इन्हें आप गर्मी के अंत या सर्दी की शुरुआत में तारों पर लदा हुआ देख सकते हैं।

    पढ़ें- पता चला कि एड्स से पीड़ित है ब्वॉयफ्रेंड तो गर्लफ्रेंड ने उसके ऊपर चढ़ा दी कार

    कई पक्षी अपनी प्रजनन प्रक्रिया के समय तारों पर मिलते हैं। क्योंकि सिंगल पक्षी के लिए एक साथी पाना काफी मुश्किल होता है। खासकर जब उसका मुकाबला करने के लिए कई और पक्षी तैयार बैठे हों। उदाहरण के तौर पर, गाने वाले नर पक्षी बसंत के मौसम में तारों पर बैठ कर गाना गाते हैं और मादा को लुभाने की कोशिश करते हैं।

    तो अब जब भी आप पक्षियों को तारों पर लदा हुआ देखो तो ये मत सोचना कि वो बेवजह बैठे हैं। अब हर बात का एक कारण तो होता ही है ना!

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner