Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप हमेशा लेटलतीफ होते हैं, तो आप ज्‍यादा क्रिएटिव हैं!

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Wed, 08 Jun 2016 01:43 PM (IST)

    अगर आप ऑफिस लेट पहुंचते हैं तो कोई चिंता की बात नहीं है, दरअसल एक इसके पीछे एक नई कहानी ही सामने आई है कि जो लोग ऑफिस या मीटिंग्स में लेट पहुंचते हैं वो ज्यादा क्रिएटिव होते हैं।

    क्या आप बहुत कोशिश करने के बावजूद भी ऑफिस, मीटिंग, कॉलेज जाने में अक्सर लेट हो जाते हैं। क्या आपके टीचर, बॉस, कलीग्स ने भी समय पर आने के लिए आपको कई बार लास्ट वॉर्निंग दी है। मगर, फिर भी आप सुधर नहीं पा रहे हैं। तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमेशा देरी से काम पर पहुंचने के लिए आपको शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है। विज्ञान के पास आपकी इस गंभीर समस्या का हल मौजूद है। विज्ञान का मानना है कि आदतन देर से पहुंचने वाले लोग जीवन को लेकर काफी आशावान होते हैं। ऐसे लोग ज्यादा रचनात्मक होते हैं और उनकी कल्पनाशीलता अधिक होती है।

    पढ़ें- कोमा में चली गई मां ने सुनी अपने बेटे की आवाज, मिली नई जिंदगी

    शोध में यह बात सामने आई है कि ऐसे लोग मल्टीटास्किंग में अच्छे होते हैं और जिंदगी के प्रति सकारात्मक रुख रखते हैं। हालांकि, इसे लेकर अक्सर लोग उनकी खिंचाई करते हैं, लेकिन लंबे समय में यह उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होता है।

    पढ़ें- बंटाधार: कभी इस कंपनी की MD रहीं सोनिया गांधी, दिया जीरो आउटपुट

    सैन डियागो स्टेट यूनिवर्सिटी के एक अन्य शोध के अनुसार, लेटलतीफी अक्सर टाइप बी लोगों (जो अड़ियल नहीं होते हैं, माहौल के हिसाब से खुद को ढ़ाल लेते हैं, जिंदगी आसान तरीके से जीते हैं) के साथ जुड़ी होती है।

    कम शब्दों में कहें, तो ऐसे लोग रोजमर्रा की चीजों को बड़े परिदृश्य में देखते हैं। वे ज्यादा रचनात्मक होते हैं और जिंदगी की छोटी-छोटी परेशानियों से घबराते नहीं हैं।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner