Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोमा में चली गई मां ने सुनी अपने बेटे की आवाज, मिली नई जिंदगी

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Mon, 06 Jun 2016 07:52 PM (IST)

    मां ने बेटे की खातिर मौत को हराकर ज़िन्दगी की जंग जीत ली मां के इस प्यार को हमारा सैल्यूट है. आप क्या कहते हैं?

    सच ही कहा जाता है कि अपने बच्चे में ही मां की जान बसती है, तभी तो कोमा में जा चुकी मां को एक बार फिर नया जीवन मिल गया। ब्रिटेन के एंडोवर में रहने वाली सिंगल मदर डेनिएल बार्टले के लिए ये पुनर्जन्म से कम नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वो दिन भी रोज़मर्रा जैसा ही था। बेटे एथन के स्कूल में फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन था और वो डॉक्टर बना था। उसे स्कूल छोड़कर वापस लौट रही डेनिएल बेटे के ख्यालों में ही खोई हुई थीं और तेज बारिश में देखना मुश्किल हो रहा था।

    बरिश की वजह से डेनिएल ने कार रोक दी और कॉफी पीने के लिए कार से निकल ही रहीं थीं कि अचानक हुए एक्सीडेंट में उनकी कार सात बार पलटी और एक रेलिंग से जा टकराई। 45 मिनट की मशक्कत के बाद उन्हें कार से निकालकर हॉस्पिटल ले जाया गया।

    अस्पताल में डॉक्टर्स ने कहा कि डेनिएल का बचना मुश्किल है, लेकिन इलाज शुरू होने के साथ ही वो कोमा में चली गईं। कोमा में ही 34 डॉक्टर्स ने डेनिएल के बेटे का रिकॉर्डेड मैसेज उन्हें सुनाया हैरानी तो उस वक्त हुई जब मौसेज का असर देखने के मिला और डेनिएल धीरे-धीरे ठीक होन लगीं।

    यह था बेटे का मैसेज

    ‘हाय, मम्मी, ये मैं हूं ‘एथन’. मैं नानी के साथ अच्छे से हूं। आप वही करो, जो डॉक्टर बता रहे हैं, तो जल्दी ही अच्छी हो जाओगी। आई लव यू।'

    अब क्या कहती हैं डेनियल

    डेनिएल अब पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं। डेनिएल का कहना है कि वह इस हादसे को भूल चुकी हैं और अब नई जिंदगी जी रही हैं। उनका कहना है कि उनको नया जीवन उनके बेटे की वजह से मिला है।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner