Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस जहरीले जानवर को यूं मुंह से दबा लेता है ये शख्स

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Sat, 03 Dec 2016 10:03 AM (IST)

    राजस्थान के करौली में रहने वाले गुमान सिंह जाट की 40 वर्षीय इस व्यक्ति को गोयरा पकडऩे में महारत हासिल है। ये शख्स गोयरे के मुंह को अपने मुंह में दबा लेते हैं तो यह देखने वाला हर शख्स दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो जाता है।

    करौली। छिपकली की नस्ल का लेकिन बेहद जहरीला और आकार में काफी बड़ा होता है गोयरा। कहा जाता है कि अगर ये किसी को काट ले तो तीन-चार मिनट में ही उस व्यक्ति की मौत हो जाती है। लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जो इसे पलक झपकते ही मुंह में दबा लेता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम बात कर रहे हैं राजस्थान के करौली में रहने वाले गुमान सिंह जाट की 40 वर्षीय इस व्यक्ति को गोयरा पकडऩे में महारत हासिल है। ये शख्स गोयरे के मुंह को अपने मुंह में दबा लेते हैं तो यह देखने वाला हर शख्स दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो जाता है। यही नहीं, गुमान सिंह गोयरे की जीभ को पकड़कर बाहर निकाल लेते हैं। हिंडौन उपखंड के क्यारदाखुर्द गांव निवासी गुमान सिंह अभी तक तीन हजार से ज्यादा गोयरे पकड़ चुके हैं। गुमान ने ये सभी गोयरे लोगों के घरों से पकड़े हैं। इन्हें वह जंगल में ले जाकर छोड़ देते हैं। क्यारदाखुर्द निवासी रामचरण जाट के पुत्र गुमान सिंह ने बताया कि वे करीब पांच साल से वह ये काम कर रहे हैं।

    उन्होंने बताया कि बाबा जयगुरुदेव मथुरा वाले केसान्निध्य में उन्होंने गोयरा पकडऩे की महारत प्राप्त की। गुमान सिंह ने बताया कि गोयरा जंगल में रहता है, लेकिन वह कई बार कॉलोनियों में आ जाता है और लोगों के घरों में घुस जाता है। इससे लोगों में डर बैठ जाता है। कई बार तो लोग गोयरे के कारण अपने घर में भी नहीं जा पाते हैं। गुमान सिंह ने बताया कि जब भी उन्हें सूचना मिलती है तो वे बताए स्थान पर पहुंच जाते हैं। वे वहां से कुछ ही देर में गोयरे को पकड़कर लोगों के डर को दूर करते हैं। इस प्रकार वे अभी तक तीन हजार से ज्यादा गोयरे पकड़कर जंगल में ले ले जाकर छोड़ चुके हैं।

    खास बात यह है कि गुमान सिंह इस काम के बदले किसी से एक भी रुपया नहीं लेते। गुमान सिंह ने बताया कि गोयरा मुख्य रूप से एक जगह स्थापित हो जाते हैं तो वे आसानी से अपनी जगह नहीं छोड़ते, इसलिए उन्हें दूर जंगल में छोड़ा जाता है।

    READ: इस शख्स ने सांप संग रचाई शादी, बताता है पूर्वजन्म में थी गर्लफ्रेंड

    इस गांव में हर शख्स है करोड़पति

    comedy show banner
    comedy show banner