Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहद खतरनाक है ये जगह फिर भी लोग यहां करते हैं ड्राइविंग

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Wed, 04 Jan 2017 03:46 PM (IST)

    अमेरिका के उटाह में टाउन ऑफ मॉब नाम की जगह है। यहां पर हेल रिवेंज नाम का एक 13 किलोमीटर का ट्रैक है।

    एडवेंचर के शौकीन हर समय कुछ नया और रोमांचक करने की सोचते रहते हैं। इन शौकीनों के लिए इस दुनिया में एडवेंचर प्लेस की कोई कमी भी नही है। एक ऐसी ही जगह है अमेरिका के उटाह में टाउन ऑफ मॉब। खतरनाक रास्तों पर ड्राइविंग करने वालों के लिए ये एक एडवेंचर प्लेस है। कमजोर दिल वालों को यहां जाने की मनाही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका के उटाह में टाउन ऑफ मॉब नाम की जगह है। यहां पर हेल रिवेंज नाम का एक 13 किलोमीटर का ट्रैक है। यहां माउंटेन बाइकिंग और फोर व्हीलर ड्राइव किया जाता है। हालांकि, यह ट्रैक कम और अलग-अलग चट्टानों का समूह अधिक है। इस पर गाडिय़ां चलाना रोलर कोस्टर से भी अधिक मुश्किल है।

    फिर भी एडवेंचर के दिवाने अपनी करामात दिखाने से यहां नहीं चूकते। यहां पर ड्राइव करने वाले एक्सपर्ट ड्राइवर अपने पास एडवांस्ड इक्विपमेंट रखते हैं।

    इस पहाड़ी के टॉप पर पहुंचने पर अमेरिका का खूबसूरत ला साल पहाड़, घाटी और कोलोराडो रिवर का खूबसूरत नजारा भी देखने को मिलता है। हालांकि, टाउन ऑफ मॉब में हेल रिवेंज की तरह कुछ दूसरे ट्रैक भी मौजूद हैं। इन ट्रैक पर बीच-बीच में बाधाएं भी रहती हैं जिसके अलग-अलग नाम होते हैं। जैसे एस्कलेटर, ब्लैक होल, टिव ओवर चैलेंज।

    READ: यहां मर्डर करने की है पूरी छूट, सरकार देती है इनाम

    क्या कभी देखें हैं फलों के आकार के बने ये अनोखे रंग-बिरंगे बस स्टॉप