सब हो गए हैरान जब बच्ची के पेट से निकले आधी किलो बाल
बताते चले कि मूल रुप से गाजीपुर जनपद के कोठारीगांव निवासी 7 वर्षीय बच्ची रेहाना को बाल खाने की आदत सी हो गयी थी। इस आदत को मेडिक्ल की भाषा में ट्राईकोंबेजार बिमारी के नाम से जाना जाता हैं।
यूपी के मऊ जिले में डॉक्टरों ने बच्ची के आंत का ऑपरेशन कर आधा किलोग्राम बाल निकाला है। दरअसल बच्ची को बाल खाने की टाईक्रोबेजार नामक बीमारी की लत लग गयी थी और वह लगातार ऐसा करते हुए गंभीर रुप से बीमार हो गयी। परिजनों ने उसका इलाज कई डॉक्टरों के यहां करवाया, लेकिन कहीं पर भी बीमारी ठीक नहीं हुई। ऐसे में उसे मऊ के शारदा नारायण अस्पताल में भर्ती कराया। यहीं 10 डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर बीमारी के जड़ को पकड़ा और उसके पेट से आधा किलो बाल निकाला
बताते चले कि मूल रुप से गाजीपुर जनपद के कोठारीगांव निवासी 7 वर्षीय बच्ची रेहाना को बाल खाने की आदत सी हो गयी थी। इस आदत को मेडिक्ल की भाषा में ट्राईकोंबेजार बीमारी के नाम से जाना जाता हैं। इस बीमारी से ग्रसित हो कर रेहान तीन महिने से लगातार पेट दर्द से ग्रसित चल रही थी।
पढ़ें- दूसरी दुनिया में नहीं इस शख्स के फ्रिजर में रखा है एलियन!
ऑपरेशन पूरी तरह से सफल रहा हैं और अब बच्ची पुरी तरह से स्वस्थ्य हैं। ऑपरेशन के बाद रेहाना के पिता इरफान अहमद ने बताया कि बेटी हमारी पेट दर्द की समस्या से ग्रसित थी, कई चिकित्सकों के यहां इलाज करवाया गया। लेकिन सभी चिकित्सक बस रेफर कर रहे थे। आखिर कार डा. सजय सिहं ने ऑपरेशन कर पेट से बाल निकाला हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।