Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाई को छोटी बहन से हुआ प्यार, पिता ने कर दी सगाई

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Thu, 27 Oct 2016 02:59 PM (IST)

    एक माता-पिता ऐसे भी हैं जिन्होंने ढिंढोरा पीटकर अपने 12 साल के बेटे की सगाई उसकी छोटी बहन से करा दी है..

    काहिरा, जेएनएन। तमाम जागरुकता अभियान के बाद भी लोगों में पुराने रीति-रिवाज की जड़ें और उभरकर आ रही हैं। बाल विवाह जिसे लगभग हर जगह अपराध की श्रेणी में रखा गया है। वहीं एक माता-पिता ऐसे भी हैं जिन्होंने ढिंढोरा पीटकर अपने 12 साल के बेटे की सगाई उसकी छोटी बहन से करा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला मिस्र का है, वहां के एक 12 साल के लड़के को अपनी छोटी बहन से प्यार हो गया। उसके प्यार पर आपत्ति जताने के बजाय मां-बाप ने उन दोनों की सगाई करा दी। सगाई के बाद बच्चों की शादी की भी तैयारी है। परिवार वाले तो बच्चों की शादी तय कर खुश हैं लेकिन कुछ सामाजिक संगठनों ने इस पर विरोध जताना शुरू कर दिया है।

    बता दें कि 11 साल की ग्राह्म 12 साल के ओमर की कजिन बहन हैं। ओमर के पिता ने कहा कि इस सगाई में कुछ भी गलत नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने बताया की अभी उन्होंने इन दोनों की सिर्फ सगाई कराई है, शादी नहीं। दरअसल, मिस्त्र के कानून के अनुसार 18 साल से पहले शादी करना गैरकानूनी है। इसी के मद्देनजर कुछ सामाजिक कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहे हैं।

    शादी की तस्वीरें दोस्तों को भेजी तो पति ने दिया तलाक

    डॉक्टरों ने चेताया था, बांझ हो जाओगी, अब है जुड़वां बच्चों की मां