Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मंदिर में बिक रहा है ये जादुई पेन, जानिये क्या है खासियत

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Tue, 18 Apr 2017 09:15 AM (IST)

    इस मंदिर में चमत्कारी पेन का विज्ञापन लगाया गया है जिसमें लिखा है कि ये पेन छात्रों को परीक्षा में सफलता दिलाएगा।

    इस मंदिर में बिक रहा है ये जादुई पेन, जानिये क्या है खासियत

    परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए हर छात्र अपनी तरफ से प्रयासरत रहता है। मेहनती छात्रों का परीक्षा परिणाम सदैव उत्तम भी आता है। लेकिन कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं जो बिना मेहनत करें अव्वल आना चाहते हैं। ऐसे छात्रों के मन में कई बार इस तरह के ख्याल आते हैं कि काश उनके पास कोई जादुई छड़ी होती तो वो भी पास हो जाते। ऐसे छात्रों को पास करवाने के लिए गुजरात के पंचमहल जिले के एक मंदिर में ये अजीबोगरीब दावा किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मंदिर में चमत्कारी पेन का विज्ञापन लगाया गया है जिसमें लिखा है कि ये पेन छात्रों को परीक्षा में सफलता दिलाएगा। गुजराती भाषा में छपे इस विज्ञापन के पर्चे में हनुमान सेवक जिसे दुष्यंत बापूजी लिखा है, दावा कर रहा है कि हनुमान, सरस्वती यज्ञ के बाद इस पेन में अलौकिक क्षमता आ गई है। 

    इस पेन की कीमत 1900 रुपए रखी गयी है।  साथ ही इसके पर्चे में लिखा है कि अगर छात्र परीक्षा में फेल हो जाए तो पूरे पैसे वापस लौटा दिए जाएंगे। इसमें यह भी लिखा है कि पेन खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को कुछ जानकारियां देनी होती है जिसमें उनका मोबाइल नंबर, परीक्षा की रसीद, हॉल टिकट की फोटोकॉपी और स्कूल या कॉलेज की आईडी शामिल है।

     (Source: Indian express)

      यह भी पढ़ें:  

    72 रुपये में मिल रहा है घर, क्या खरीदना चाहेंगे आप


    बिना लॉटरी लगाये मात्र 99 रुपये ने ही बना दिया लखपति