Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बीच में पहुंची दुल्हन की बेटी, रो पड़े मेहमान

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Tue, 22 Mar 2016 02:53 PM (IST)

    शादी में आपने भी अपने होने वाली पति/पत्नी के लिये कसमें खायी होंगी। अगर आपकी शादी नहीं हुई हो तो आप एक दूसरे के लिये जीने-मरने की कसमें खाएंगे। यह सामान्य किंतु प्रचलित रिवाज अपनी शादी के वक्त हर किसी को निभाना पड़ता है।

    शादी में आपने भी अपने होने वाली पति/पत्नी के लिये कसमें खायी होंगी। अगर आपकी शादी नहीं हुई हो तो आप एक दूसरे के लिये जीने-मरने की कसमें खाएंगे। यह सामान्य किंतु प्रचलित रिवाज अपनी शादी के वक्त हर किसी को निभाना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन जनवरी 2014 में इस चालक ने शादी के दौरान जो कसमें खायी उसने वहां उपस्थित सारे लोगों की आंखें नम कर दी। वहां उपस्थित शायद ही कोई ऐसा था जिसकी आंखों का आंसुओं से मिलन न हुआ हो।

    एक 27 वर्षीय चालक की मुलाकात एक मॉडल से उन दोनों को जानने वाले एक दोस्त ने कराई। पहले से शादीशुदा मॉडल और चालक की दोस्ती समय के साथ गहरी होती गयी। कुछ समय के बाद दोनों ने एक-दूसरे के दिलों में बढ़ रहे प्यार को महसूस किया। दोनों ने अपनी मन की बात एक-दूजे को बतायी। फिर दोनों ने शादी करके साथ रहने का फैसला लिया।

    व्हिटनी नामक इस मॉडल की पहली शादी से उसे एक बेटी भी हुई थी। उसके प्रेमी और अब पति बनने जा रहे ब्रॉयन ने उसकी बेटी को भी सहर्ष स्वीकार कर लिया। फिर दोनों की शादी की तिथि तय हुई। शादी की घड़ी समीप आ चुकी थी। मेहमान उत्सुकता से इस शादी का आनंद ले रहे थे। ब्रॉयन ने व्हिटनी ने लिये अपनी मन की बात कही और उसके बाद अपनी होने वाली बेटी ब्रिएले की ओर मुड़कर पूछा, मैं तुमसे कुछ कहना चाहता हूं।

    कुछ कह पाने से पहले ही उसकी आंखें नम हो गई, गला रूंध गया लेकिन सुबकते हुये उसने कहा, मैं सदा तुम्हारे हाथों को थामने, तुम्हारे साथ गलियों में घूमने और तुम्हे सुकून भरा जीवन देने का वादा करता हूं।

    तुमसे वादा करता हूं कि तुम्हारी मां और अपने संबंधों में मैं यह दिखाऊंगा कि एक पुरूष को स्त्री के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिये। इन सबसे बढ़कर मैं वादा करता हूं कि आजीवन तुम्हारी रक्षा और हमेशा तुमसे प्यार करूंगा।

    ब्रॉयन की बात पूरी होते ही वहां बैठे समस्त लोगों की आंखें भींग गई। शादी के बाद व्हिटनी ने अपने पति के बारे में कहा कि ब्रॉयन उसकी बेटी ब्रिएले को अपनी जिंदगी से ज्यादा चाहते हैं। इस प्रकार एक दूल्हे ने अपनी होने वाली दुल्हन की बेटी के लिये कसमें खाकर सभी की आंखों में आंसू ला दिये।

    मां से सिर्फ 18 माह छोटी है ये बेटी

    65 का दूल्हा और 12 की दुल्हन, आखिर क्या है माजरा

    comedy show banner
    comedy show banner