Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    65 का दूल्हा और 12 की दुल्हन, आखिर क्या है माजरा

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Tue, 08 Mar 2016 10:53 AM (IST)

    जब 65 साल के दूल्हे के साथ एक 12 साल की दुल्हन को देखा तो हर कोई गुस्से से उबलने लगा सभी लोगों का गुस्सा उस अधेड़ पर फूटने को उतारू था।

    बाल विवाह की प्रथा आज भी कुछ स्थानों पर जिंदा है। लेकिन समय के साथ-साथ लोगों की बदलती हुई सोच के कारण बाल विवाह रोकने के लिए अब कई संगठन काम कर रहे हैं।

    दरअसल, जब 65 साल के दूल्हे के साथ एक 12 साल की दुल्हन को देखा तो हर कोई गुस्से से उबलने लगा सभी लोगों का गुस्सा उस अधेड़ पर फूटने को उतारू था।

    लेकिन, जब सच्चाई सामने आई तो मामला शांत हो गया। दरअसल कॉबी पर्सिन के यू-ट्यूब चैनल ने एक सोशल एक्सपेरिमेंट में न्यूयॉर्क सिटी में लोगों के साथ एक प्रैंक किया। जहां से न्यूयॉर्क सिटी के लोगों की बाल विवाह के ऊपर प्रतिक्रियाएं निकलकर सामने आई। दरअसल, इस प्रैंक में तीन करैक्टर हैं- पहला 65 साल का सीनियर सिटीजन, एक 12 साल की नाबालिग लड़की और एक फोटोग्राफर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां न्यूयॉर्क में लोगों के बीच सीन कुछ ऐसे बनाए गए हैं कि एक 65 साल का इंसान 12 साल की दुल्हन के साथ फोटो सेशन करवा रहा है। इसके अलावा एक हिडन कैमरा भी लगा है, जो सारी चीजों को कैप्चर कर रहा है।

    अब नाबालिग दुल्हन के साथ बुजुर्ग का फोटो सेशन का दौर शुरू होता है। इस प्रैंक के दौरान पहले तो वहां उपस्थित लोग दोनों को ध्यान से देखते हैं। कुछ देर बाद वहां एक महिला आती है और बुजुर्ग से पूछती है- आपकी उम्र क्या है। फिर बच्ची की उम्र पूछती है। जवाब मिलते ही महिला नाराज हो जाती है और बुजुर्ग से बहस करने लगती है।

    फिर सीन बदलता है और न्यूयॉर्क के दूसरी जगह पर प्रैंक टीम पहुंचती है और फिर से फोटो सेशन शुरू होता है। ऐसा देख फिर से कुछ लोग बुजुर्ग के पास आकर वही सवाल करते हैं, जो पहले महिला ने किया था और बुजुर्ग उसी तरह जवाब देता हुआ नजर आता है। यहां मामला काफी बिगड़ता हुआ नजर आता है।

    लोग पुलिस बुलाने की धमकी देने लगते हैं। वे कहते हैं यह गलत है, आप 65 साल के हो और यह बच्ची 12 साल की है, आप ऐसा कैसे कर सकते हैं। काफी देर तक लोग इसके खिलाफ बगावत पर उतर आते हैं। वहीं, दो युवक प्रैंक टीम के नजदीक आता है और लड़की को बुजुर्ग से अलग करने की कोशिश करने लगता है। एक युवक बुजुर्ग को पकड़ता है और दूसरा बच्ची को उससे दूर ले जाने का प्रयास करता है। नौबत ऐसी आ जाती है कि प्रैंक टीम को बाद में लोगों को समझाना पड़ता है कि ये सारे सीन प्रैंक हैं। यह सिर्फ एक सोशल एक्सपेरिमेंट हैं और इसमें कुछ भी सच नहीं है। इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत होता है, इस एक्सपेरिमेंट से लोगों की प्रतिक्रियाओं को सामने लाने में बहुत मदद मिली। यू ट्यूब पर अपलोड हुए इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।

    40 वर्षीय मां करेगी अपने ही बेटे से शादी

    पुरुष ने औरत बन रचाई शादी

    comedy show banner
    comedy show banner