Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्लास्टिक से लेकर गोंद तक खा जाती है यह लड़की

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jul 2015 12:16 PM (IST)

    इस भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां आम आदमी ठीक से खाना ही नही पचा पाता वहीं यह 8 वर्षीय बच्ची खाने को छोड़कर सब कुछ पचा लेती है। 8 साल की यह बच्ची जेसिका वॉकर पिका नाम की बीमारी से ग्रसित है। इस बीमारी में पौष्टिïक आहार छोड़कर अन्य सभी कुछ

    इस भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां आम आदमी ठीक से खाना ही नही पचा पाता वहीं यह 8 वर्षीय बच्ची खाने को छोड़कर सब कुछ पचा लेती है।

    8 साल की यह बच्ची जेसिका वॉकर पिका नाम की बीमारी से ग्रसित है। इस बीमारी में पौष्टिïक आहार छोड़कर अन्य सभी कुछ खाने की इच्छा होती है। जेसिका की मां लिंडसे बताती हैं कि जब वह छोटी सी थी तो वह बालू, मिट्टी और मोमबत्तियां भी खा जाती थी। अगर प्लेट में चिकन या अन्य कोई पौष्टिïक आहार रख दूं तो वह इसे हाथ भी नही लगाती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेसिका की मां कहती हैं, जब वह दो साल की थी तो मैंने उसे बाल सुरक्षा गृह में भी डाला था और पहले ही दिन खबर आ गई कि मिट्टी खा लेने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। जेसिका दीवारों पर चिपकी तस्वीरों को निकालकर उसके पीछे लगी गोंद तक को खा जाती है। इस बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए खासी मुश्किल हो सकती है अगर वे कुछ जहरीला खा लें तो।

    जेसिका इसके अलावा कच्ची सब्जियां खा लेती हैं और यहां तक कि सामानों पर लगा बबल रैप तक खा जाती है। लिंडसे ने बताया कि एक बार बचपन में जेसिका पालने में झूल रही थी और पास रखी मटर खाने के लिए आगे बढ़ी। तभी वह पालने से नीचे गिर गई और उसके सिर पर काफी चोट आई। बावजूद इसके वह मटर खा कर ही मानी।

    डॉक्टर के अनुसार विटामिन की कमी से होने वाली यह बीमारी गर्भवती महिलाओं में आम है। पांच साल से इस बीमारी के बारे में पता होने के बावजूद जेसिका में इसे कम करने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे। जेसिका की मां उसके भविष्य को लेकर बहुत चिंतित है।

    गर्भवती महिला को लगी यह कैसी लत