Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैक्यूम क्लीनर से शरीर साफ करती है ब्यूटीक्वीन

    घर को ही नही बल्कि अपने शरीर को भी साफ करने के लिये पूर्व ब्यूटी क्वीन कैली वेट्स वैक्यूम क्लीनर का प्रयोग करती है।

    By Babita kashyapEdited By: Updated: Tue, 05 Jan 2016 12:12 PM (IST)

    आम इंसान के लिए शरीर को साफ रखने के लिए प्रतिदिन नहाना जरूरी होता है। लेकिन ब्यूटी क्वीन कैली वेट्स अपने शरीर को साफ रखने के लिये साबुन और पानी ही नही बल्कि वैक्यूम क्लीनर का भी प्रयोग करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, पूर्व मिस यूनाईटेड किंगडम रह चुकी कैली सप्ताह के 30 घंटे घर की सफाई में बिताती है। दरअसल कैली ऑब्सेसिव कम्पल्सिव डिसऑर्डर से पीडि़त यह एक प्रकार का मनोरोग है जिसमें व्यक्ति एक ही काम को बार-बार करता है। कैली हर कमरे को साफ करने से पहले अपने शरीर को भी वैक्यूम क्लीनर से साफ करती है। घर को हमेशा साफ रखने के लिए वह घर में कुछ भी ऐसा नही लाती जिसे पकाना पड़े। वह बाहर का बना हुआ खाना ही खाती है और अगर वह खुद बाहर खाने जाती है तो अपने साथ एंटी बैक्टीरियल जेल, क्लीनिंग वाइप्स और टिशू के दो पैक लेकर चलती हैं।

    रहने को घर नही, फैशन में हैं अव्वल

    ये नाई रोल्स रॉयस में आता है बाल काटने

    यहां मामूली बीमारी पर भी इंजेक्शन-ड्रिप लगवाते हैं लोग