Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रहने को घर नही, फैशन में हैं अव्वल

    स्लेविक ने यह साबित कर दिखाया है कि अमीर लोग ही नही बल्कि गरीब लोग भी फैशनेबल हो सकते हैं। स्लाविक दुनिया के सबसे फैशनेबल होमलेस पर्सन है।

    By Babita kashyapEdited By: Updated: Wed, 30 Dec 2015 12:15 PM (IST)

    यूक्रेन में रहने वाले 55 वर्षीय शख्स स्लेविक ने यह साबित कर दिया है कि सिर्फ अमीर ही नही गरीब लोग भी फैशन कर सकते हैं। स्लेविक के पास रहने के लिए घर भी नही है लेकिन वह वहां का सबसे ज्यादा स्टाइलिश इंसान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल एक फोटोग्राफर की नजर जब स्लेविक पर पड़ी तो वह उसे बहुत स्टाइलिश लगा उसे लगा की सड़कों पर रहने वाला एक आदमी जिसके पास अपना घर तक नही है इतना स्टाइलिश कैसे हो सकता है। फोटोग्राफर ने स्लेविक फैशन के नाम से स्लेविक के 100 फोटो की एक सीरीज निकाली जिससे स्लेविक आम लोगों में भी लोकप्रिय हो गए।

    ये नाई रोल्स रॉयस में आता है बाल काटने

    55 साल का यह आदमी एक जिप्सी है और सबसे अलग है। इनकी जिंदगी और जिप्सी लोगों से थोड़ी अलग है और वह ही इन्हें आकर्षण का केन्द्र बनाती है। स्लाविक हमेशा अलग तरह के कपडे पहनता है, कपडों के साथ साथ यह अपने बालों के स्टाइल को भी चेंज करते रहता है।

    यूरको ने यह भी बताया कि आज तक इसके चेहरे पर बाल नहीं देखें, यह अपने शरीर पर कभी भी अनचाहे बालों को नहीं आने देता है।

    स्लेविक हमेशा अपनी व्यक्तित्व को संवारते रहते हैं। बीयर पीने के शौकीन स्लाविक दुनिया के सबसे फैशनेबल होमलेस पर्सन है।

    दुनिया की सबसे अमीर गाय

    यहां फैक्ट्री मजदूर भी है करोड़पति