आम की दावत उड़ाने निकला हाथी का परिवार, रहने के लिये कमरा भी बुक
जाबिया के साउथ लुआंग्वा नेशनल पार्क में स्थित म्फूवे लॉज में पिछले 20 वर्षों से हाथियों का एकपरिवार जंगल के रास्ते इस लॉज तक पहुंचता है।
जानवरों को लेकर अक्सर बहुत से रोचक किस्से हम सुनते रहते हैं। एक ऐसा ही रोचक किस्सा है एक हाथी और उसके परिवार का। अफ्रीकी देश जाबिया के साउथ लुआंग्वा नेशनल पार्क में स्थित म्फूवे लॉज में पिछले 20 वर्षों से हाथियों का एकपरिवार जंगल के रास्ते इस लॉज तक पहुंचता है। अब आप सोच रहे होंगे की हाथी और उसका ये परिवार इस लॉज में करने क्या आता है।
दरअसल ये परिवार होटल में मेहमानवाजी का लुत्फ उठाने आता है। उसके लिए होटल में एक आलीशान कमरा भी बुक होता है। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर हाथी हर साल यहां क्या करने आता है?
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि हाथी और उसका परिवार अपने पसंदीदा जंगली आम (कॉर्डिला अफ्रीकाना) की दावत उड़ाने के लिए यहां आता हैं। उनका परिवार हर साल अक्तूबर के अंत से दिसंबर के मध्य तक एक बार यहां जरूर आता है। सप्ताह भर यह परिवार यहां रहता है और जमकर इन आमों का लुत्फ उठाता है।
जनसत्ता.कॉम के अनुसार जांबिया के फाइव स्टार लॉन्ज में हाथी और उसकी फैमिली रिसेप्शन से इंसानों के बीच से गुजरते हुए अंदर दाखिल होती है। लॉज का स्टॉफ भी इस परिवार का अच्छी तरह स्वागत करता है।
हाथियों के इस व्यवहार की सबसे बड़ी वजह जंगली आम है। ये जंगली आम साउथ लुआंग्वा घाटी में पाए जाने वाले हाथियों का पसंदीदा फल है जिसे खाने के लिए हाथी दूर-दूर तक यात्रा करते हैं। जांबिया के म्फूवे लॉज के पास इस आम के पेड़ भारी संख्या में मौजूद हैं। इसलिए हाथियों का ये अनोखा परिवार, हर वर्ष अक्टूबर के अंत से लेकर दिसंबर के बीच में इस लॉज में आकर छुट्टियां मनाता है और जमकर पेट पूजा करता है। इस दौरान उनको देखने के लिए लोगों की भीड़ होटल में एकत्र होती है। इन पर कई डॉक्यूमेंट्री भी बन चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।