Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OMG! शेरनी को किस करने के लिए उसके बाड़े में कूद गया ये शख्स

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Mon, 23 May 2016 02:27 PM (IST)

    अब इसे दिलेरी कहें या बेवकूफी, एक सनकी पर ऐसी सनक सवार हुई कि वो शेरनी को किस करने के लिए उसके बाड़े में कूद गया।

    क्या आप शेर के बाड़े में कूदने की हिम्मत कर सकते हैं ? इस सवाल का जवाब बेहद ही आसान है। मौत के मुंह के जाने की हिमाकत कौन कर सकता है। एक शख्स को ऐसा सनक सवार हुई कि वो शेरनी को किस करने और उससे हाथ मिलाने के लिए उसके बाड़े में कूद गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एल एंड टी में काम करने वाला शख्स मुकेश नेहरू जुलोजिकल पार्क में शेरनी के बाड़े में कूद गया। वो तो भला हो सुरक्षाकर्मियों का कि उसे वक्त रहते बचा लिया गया।

    पढ़ें- सबसे बड़े मेट्रो प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे 67,440 करोड़ रुपए

    राजस्थान के सीकर का रहने वाला मुकेश हैदराबाद में एल एंट टी में काम करता है। बताया जा रहा है कि रविवार को वो अपने पांच दोस्तों के साथ चिड़ियाघर गया था। जिस वक्त वो शेर के बाड़े में कूदा वो नशे में था। मुकेश बाड़े की चारदीवारी पर चढ़ गया जिसमें अफ्रीकन शेर रहते हैं।

    सुरक्षाकर्मियों के मना करने के बावजूद वो बैरिकेडिंग पार कर बाड़े में घूस गया। बाड़े में 9 साल की शेरनी राधिका धीरे धीरे मुकेश के करीब आने लगी। इसी बीच किशन नाम का शेर भी आ गया। गनीमत ये रही कि शेरों की रखवाली करने वाले पपैया ने शेरों को आवाज देकर दूसरी तरफ जाने को कहा। शेरों ने उसके आदेश का पालन किया और मुकेश तरफ से हटकर दूसरी दिशा में चले गए।

    पढ़ें- कहर की तैयारी! शुक्र है इस बार हमने 300 कब्रें पहले से खोद ली हैं...

    चिड़ियाघर के मुख्य सुरक्षाअधिकारी ने बताया कि मुकेश की जान की हिफाजत करने में पपैया कामयाब रहा। खाईं में गिरने की वजह से मुकेश के बाएं पैर में थोड़ी सी चोट आई। लेकिन वो पूरी तरह स्वस्थ है। मुकेश के खिलाफ चिड़ियाघर के बाड़े में अनधिकृत प्रवेश के मामले में बहादुरपुरा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया है।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें