Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...जब यहां की कोर्ट ने भूत को दी 15 महीने जेल की सजा, हैरान रह जाएंगे पढ़कर

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Thu, 04 Aug 2016 03:58 PM (IST)

    ब्रिटेन में एक अजीब तरीके का मामला सामने आया है,,,यहां की पुलिस ने एक भूत को कब्रिस्तान से पकड़ा और कोर्ट में पेश किया...मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ...और पढ़ें

    Hero Image

    Britain के पोर्ट्समाउथ में किंगस्टन नाम का एक कब्रिस्तान है और इस कब्रिस्तान में बीते दिनों एक भूत को देखा गया था। कुछ लोगों ने इस भूत के बारे में स्थानीय पुलिस को खबर दी। एक बार रात के वक्त पुलिस ने इस भूत को धर दबोचा। ब्रिटेन के एक कोर्ट ने ‘भूत’ को 15 महीने की जेल की सजा सुनाई है और फिलहाल भूत जेल में बंद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबर की ये लाइन पढ़कर आप हैरान हो गए होंगे, लेकिन ब्रिटेन जो मामला सामने आया है, वो कुछ ऐसा जिसके बारे में जानकर आप कुछ अलग ही रिएक्सन देंगे। दरअसल, ब्रिटेन के पोर्ट्समाउथ में किंगस्टन नाम का एक कब्रिस्तान है और इस कब्रिस्तान में बीते दिनों एक भूत को देखा गया था।

    यह भूत इस कब्रिस्तान में काफी डरावनी आवाजें निकलता था। वो अपने हाथ ऊपर की ओर उठाकर नाचता था। भूत को देख कर बहुत से लोग रात में डर जाते थे और कई लोगों की हालत बेहद गंभीर हो जाया करती थी। इस भूत की वजह से बहुत से लोगों ने उस रास्ते को ही जाना छोड़ दिया था।

    पढ़ें- बचपन से लेकर अब तक खूब खाया Parle-G, लेकिन कितना जानते हो इसके बारे में

    इसके बाद कुछ लोगों ने इस भूत के बारे में स्थानीय पुलिस को खबर दी। लेकिन पुलिस इस बात पर विश्वास नहीं कर पाई और पुलिस ने इस कब्रिस्तान पर नजर रखनी शुरू कर दिया। इसके बाद में पुलिस को भी विश्वास हो गया की इस कब्रिस्तान में कोई ना कोई है जरूर। एक बार रात के वक्त पुलिस ने इस भूत को धर दबोचा और जब असलियत खुली तो सब चकित रह गए। असल में यह एक 24 साल का युवक था। जिसका नाम एंथोनी स्टेलॉर्ड है।

    पढ़ें- ये है असली 'स्लमडॉग मिलेनियर', जिसने खुद लिखी अपनी किस्मत, झुग्गी से करोड़पति तक

    इस युवक ने पुलिस से अपने गुनाह को स्वीकार करते हुए कहा कि वो लोगों को डराया करता था। पुलिस ने इस युवक पर लोगों को डराने और कब्रिस्तान को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में केस चलाया। केस के अंत में इस युवक को जज ने 15 महीने की जेल की सजा सुनाई। इस तरह से एक भूत को कोर्ट ने जेल में पहुंचा दिया।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें