Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुर्गे की इस गलती पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Tue, 18 Oct 2016 01:24 PM (IST)

    मुर्गे के मालिक का पता लगाने के लिए पुलिस ने फेसबुक पर अपील पोस्‍ट की है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    स्कॉटलैंड (प्रेट्र)। ब्रिटेन में अजीब सी घटना सामने आयी है। एक मुर्गे को पुलिस हिरासत में इसलिए लिया गया क्योंकि उसने भीड़ के वक्त सड़क पार करने की गुस्ताखी कर दी। पूर्वी मार्केटगेट, डुंडी में पुलिस ने एक मुर्गे को इसलिए गिरफ्तार कर लिया क्योंकि व्यस्त समय के दौरान वह सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था और इस वजह से ट्रैफिक की रफ्तार रुक गयी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैफिक की रफ्तार रुक जाने के कारण कुछ लोगों ने शिकायत कर दी। जिसके बाद पुलिस ने मुर्गे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पहले उनके मालिक को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन जब उसका मालिक नहीं मिला तो पुलिस ने मुर्गे को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने स्कॉटलैंड में जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था, स्कॉटिश सोसायटी फॉर प्रिवेंशन ऑफ क्रूएल्टी टू एनिमल्स (SSPCA) से भी संपर्क किया। बाद में मुर्गे को आजाद कर दिया गया।

    टेसाइड पुलिस ने फेसबुक पर अपील पोस्ट की है ताकि मालिक का पता चल जाए। अपील के पोस्ट होने के तुरंत बाद 1,000 से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर किया और दर्जनों स्थानीय लोगों ने इसपर कमेंट किया।

    इस गांव में पिछले पचास सालों से नहीं हुआ बच्चों का जन्म

    हर साल 38 दिनों का वेतन नहीं मिलता है आपको, जानिए कैसे