Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फालतू बीयर की बोतलों से बौद्ध भिक्षुओं ने अपने लिए बना लिया मंदिर

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2016 08:42 AM (IST)

    हम बेकार पड़ी चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं और कभी कभी यही बेकार की चीजें इतनी कारगर हो जाकी हैं कि लोग दांतों तले उंगली दबाने के लिए मजबूर हो जाते हैं इसकी का एक नमूना देखिए।

    वैसे अगर देखा जाए तो बेकार पड़ी चीजें कभी कभी बहुत काम आती हैं इस बात का एहसास हम सभी ने एक ना एक दिन किया ही होगा। लेकिन यहां तो मामला ही अलग है...फालतू पड़ी बीयर की बोतलों से बौद्ध भिक्षुओं ने एक शानदार मंदिर बनाया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल बीयर बनाने वाली एक कंपनी ने बहुत साल पहले एक सपना देखा था कि बेकार पड़ी बीयर की बोतलों से एक इमारत बनाई जाए। हालांकि इस कंपनी का ये सपना तो पूरा नहीं हो पाया लेकिन इसी सपने की कमान जब बौद्ध भिक्षुओं के हाथों में आई तो उन्होंने ये कमाल करके दिखा दिया।

    पढ़ें- इस महिला को नौकरी मिली तो इसने जो जश्न मनाया उसके चर्चे आम हो गए

    Sisaket प्रांत के इन भिक्षुओं ने दस लाख बियर की बोतलें इकट्ठा कर के 'Wat Pa Maha Chedi Kaew' मंदिर को स्थापित कर दिया। इस मं​दिर के बाथरूम के साथ शमशान तक, सब बियर की हरी बोतलों से बने हैं। हरे और भूरे कांच की बोतलों से बना ये मंदिर कलाकारी की एक अलग ही मिसाल दे रहा है।

    दीवारों में इन बोतलों से बना डिजाइन आपके दिल में बस जाएगा। इन फालतू बोतलों से बने इस खूबसूरत मंदिर को देखकर एक बात साफ हो गई कि कूड़ा कुछ नहीं होता, बस कुछ ज़रूरी चीजें गलत स्थान पर होती हैं।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें