Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर रातोंरात पॉपुलर हो गयी ये लड़की आखिर क्या थी वजह

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Wed, 01 Mar 2017 09:02 AM (IST)

    बेहद खूबसूरत फिलॉस्फी की छात्रा रह चुकी झांग फिलहाल अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं। लेकिन झांग के फेमस होने की वजह कुछ और ही है।

    सोशल मीडिया पर रातोंरात पॉपुलर हो गयी ये लड़की आखिर क्या थी वजह

    सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जो आसानी से किसी को भी पॉपुलर बना देता है। ताइवान में रहने वाली 25 वर्षीय झांग कैइजी के साथ भी कुछ ऐसा ही वाक्या हुआ। उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हुई कि वो रातोंरात पॉपुलर हो गयी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहद खूबसूरत फिलॉस्फी की छात्रा रह चुकी झांग फिलहाल अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं। लेकिन झांग के फेमस होने की वजह कुछ और ही है। डॉगमेन मार्केट में झांग की एक खानदानी मीट शॉप है। छुट्टी के दिन एक बार झांग अपनी इस दुकान में मीट बेच रही थी। उस दिन उनके दुकान पर लोगों की भीड़ लग गई। उनकी खूबसूरती और अंदाज के कई लोग तो इस कदर दीवाने हो गए कि उनका फोटो क्लिक करना शुरू कर दिया। 

    कुछ लोगों ने तो उनका फोन नंबर मांग लिया और फ्रेंडशिप की इच्छा भी जाहिर कर दी। लोगों का ऐसा व्यवहार देख झांग बहुत हैरान थी। वहीं कुछ लोगों ने झांग के फोटो क्लिक कर उसे सोशल साइट्स पर 'पोर्क प्रिंसेस' के नाम से अपलोड कर दिया।

    बस फिर क्या था देखते ही देखते उनकी फोटो वायरल हो गई। कुछ लोगों ने तो उन्हें ऑनलाइन फे्रंडशिप का ऑफर भी दे डाला। झांग का कहना है कि उनकी ये मीट शॉप 3 पीढिय़ों से चली आ रही है, वो आगे भी अपने इसी बिजनेस को बढ़ाना चाहती हैं।