Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊबर बेबी के पहले जन्मदिन में शामिल हुआ ये खास मेहमान तोहफे में दी 8 लाख की स्कॉलरशिप

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Mon, 26 Dec 2016 02:57 PM (IST)

    9 दिसंबर साल 2015 को जन्मे ऊबर बेबी का जन्मदिन शानदार तरीके से मनाया गया। ऊबर के सीईओ ट्रैविस कालानिक भी इस पार्टी में शामिल हुए और ऊबर बेबी के पूरे परिवार को खास तोहफा भी दिया।

    हर बच्चा जन्म के साथ ही अपनी किस्मत लेकर पैदा होता है कुछ ऐसी ही किस्मत लेकर पैदा हुआ है ये ऊबर बेबी। पिछले साल दिसंबर में ऊबर कैब में जन्मे इस बच्चे के जन्मदिन के अवसर पर ऊबर के सीईओ भी शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9 दिसंबर साल 2015 को जन्मे ऊबर बेबी का जन्मदिन शानदार तरीके से मनाया गया। ऊबर के सीईओ ट्रैविस कालानिक भी इस पार्टी में शामिल हुए और ऊबर बेबी के पूरे परिवार को खास तोहफा भी दिया। ट्रैविस ने बच्चे के 18 साल के होने के बाद पढ़ाई-लिखाई के खर्च के लिए 12 हजार डॉलर की स्कॉलरशिप फंड का भी ऐलान किया। ऊबर बेबी जब 18 साल को होगा तो उसे पढ़ाई के लिए कंपनी की ओर से 8.14 लाख रुपए दिए जाएंगे। इस स्कॉलरशिप को पाकर बच्चे के माता-पिता समेत पूरा परिवार बेहद खुश है।

    वनइंडिया के अनुसार इस बच्चे का ये अनोखा नाम इसलिये रखा गया क्योंकि उसका जन्म ऊबर कैब में ही हुआ था। दरअसल प्रसव पीड़ा शुरु होते ही महिला का पति एंबुलेंस बुलाने के लिये लगातार फोन कर रहा था लेकिन कोई जवाब न मिला, तो परेशान होकर उसने ऊबर कैब बुला ली। पति ने अपनी पत्नी को दो अन्य महिलाओं के साथ अस्पताल भेज दिया, लेकिन रास्ते में ही महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया। ऊबर टैक्सी के ड्राइवर शाहनवाज खान ने महिला की मदद की। उसने टैक्सी की सीट पर रखे टॉवेल उन्हें दिए। अपने पास रखा पानी उन्हें दिया। फिर बच्चे के जन्म के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया। उसी ने बच्चे का नाम ऊबर रखने की सलाह दी।

    गौरतलब है कि ऊबर कंपनी का नाम एक बलात्कार मामले के चलते काफी सुर्खियों में रहा। हाल ही में ऊबर कैब के एक ड्राइवर को रेप और हत्या की कोशिश के आरोप में उम्रकैद और फांसी की सजा सुनाई गई।

    READ: शौक पूरा करने के लिये 5 बच्चों के इन माता-पिता ने बेच दी सारी प्रॉपटी

    गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिये चीन ने निकाला ये अनोखा तरीका

    comedy show banner