Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चींटियां भी बनाती हैं शौचालय

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Fri, 20 Feb 2015 10:48 AM (IST)

    लंदन । यह तो सभी जानते हैं कि चींटियां बेहद व्यवस्थित जीवन जीती हैं, लेकिन हाल ही में शोधकर्ताओं को इनके बारे में एक और रोचक बात का पता चला है। शोधकर्ताओं का कहना है कि चींटियां अपने रहने की जगह बांबी में शौचालय भी बनाती हैं

    लंदन । यह तो सभी जानते हैं कि चींटियां बेहद व्यवस्थित जीवन जीती हैं, लेकिन हाल ही में शोधकर्ताओं को इनके बारे में एक और रोचक बात का पता चला है। शोधकर्ताओं का कहना है कि चींटियां अपने रहने की जगह बांबी में शौचालय भी बनाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जर्मनी की यूनिवर्सिटी ऑफ रेगेंसबर्ग के शोधकर्ता टोमर जैकेस ने बताया कि मनुष्यों की तरह ही सघन समुदाय के रूप में रहने वाली चींटियों के लिए भी सफाई हमारे ही जितना महत्वपूर्ण मसला होता है। शोधकर्ताओं ने चींटियों की सफाई व्यवस्था को जानने के लिए खासतौर पर शोध किया। शोधकर्ताओं ने प्रयोग के दौरान चींटियों को खास रंग का भोजन दिया। बाद में वैज्ञानिकों ने हर बांबी के एक या दो कोने में उसी रंग का कचरा पाया। खास बात यह पाई गई कि उसके आसपास कहीं और कुछ भी नहीं था। शोधकर्ताओं ने बताया कि चींटियों ने इन कोनों का इस्तेमाल शौचालय के रूप में किया। उनका कहना है कि चींटिया बेतरतीब तरीके से कहीं भी शौचालय नहीं बनाती हैं, बल्कि शौचालय के लिए हर बांबी के एक या दो कोने को चुना जाता है। जैकेस ने बताया कि आमतौर पर चींटियां बेहद साफ सुथरी बांबी में रहती हैं और किसी भी तरह के अपशिष्ट को बाहर फेंक देती हैं। शोधकर्ता इस बात को समझने के प्रयास में हैं कि आखिर चींटियां बांबी के अंदर शौचालय क्यों बनाती हैं। अनुमान है कि संभवत: यह अपशिष्ट किसी प्रकार से उनके लिए लाभकारी होता होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner