Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फाउंटेन से 24 घंटे निकलती रहती है वाइन, लोग फ्री में लेते हैं मजा

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Thu, 05 Jan 2017 03:19 PM (IST)

    वाइन कंपनी कैंटीना डोरा सर्चेस ने यहां आने वाले पर्यटकों के लिए ये पार्क खोला है।

    पर्यटन स्थलों और पार्र्कों को खूबसूरत बनाने के लिये जगह-जगह पर पानी के फाउंटेन लगाये जाते हैं जो देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं।

    लेकिन क्या कभी आपने वाइन के फाउंटेन के बारे में सुना है वो भी ऐसे जिनसे लगातार 24 घंटे वाइन बहती रहती हो। रोम के इटालियन शहर अबरूज्जा में रेड वाइन फाउंटेन बनाया गया है। वाइन कंपनी कैंटीना डोरा सर्चेस ने यहां आने वाले पर्यटकों के लिए ये पार्क खोला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां आने वाले पर्यटक किसी भी समय इस रेड वाइन का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके लिये उन्हें दाम चुकाने की भी आवश्यकता नही होती। इसके अलावा यहां लगे नलों और झरनों से भी लगातार रेड वाइन बहती रहती है।

    READ: अमेरिका में लगा लिट्टी-चोखा का स्टॉल 2 घंटे में हुआ आउट ऑफ स्टॉक

    क्या कभी देखें हैं फलों के आकार के बने ये अनोखे रंग-बिरंगे बस स्टॉप