Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनोखी परंपरा : दहेज में दी जाती है बीयर

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Sat, 10 Oct 2015 11:29 AM (IST)

    हमारे देश में शादी-ब्याह के मौके पर अजब-गजब परंपरायें निभायी जाती हैं। आज हम आपको छत्तीसगढ के बस्तर में निभायी जाने वाली एक परंपरा के बारे में बताते हैं।

    हमारे देश में शादी-ब्याह के मौके पर अजब-गजब परंपरायें निभायी जाती हैं। आज हम आपको छत्तीसगढ के बस्तर में निभायी जाने वाली एक परंपरा के बारे में बताते हैं।

    बस्तर इलाके में दुल्हन अपने दहेज में ससुराल बीयर लेकर जाती हैं। यह बीयर बाजार से खरीदकर नही लायी जाती बल्कि सल्फी नाम के पेड़ से निकलने वाले रस से तैयार की जाती है,

    जब यह पेय बासी होने लगता है तो इसके सेवन से नशा होने लगता है। इसलिये इसे देसी बीयर कहा जाता है। यह पेय स्वास्थ्य के लिये लाभदायक माना जाता है।

    सल्फी का पेड़ 9 से 10 वर्ष के बाद रस देना शुरु करता है। इसकी ऊंचाई 40 फुट तक होती है।

    ऑक्सीफोरम फिजिरियम नामक फंगस के कारण सल्फी के पेड़ अब सूख रहे हैं। आदिवासी आय के साधन वाले सल्फी के पेडों के सूखने से

    बहुत चिंतित हैं।

    इनकी संख्या कम होने की वजह से इन पेड़ों का महत्व और भी बढ़ता जा रहा है। इसलिए लोग इस पेड़ को दहेज के रूप में अपनी बेटियों को देते हैं, बस्तर के इलाके में इन पेड़ों को सोने-चांदी से कम नहीं माना जाता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां दूसरों की पत्नियों को चुराकर करते हैं शादी

    अनोखी परंपरा: यहां दूल्हे को शराब पिलाती है सास

    अजब परंपरा: मां की सौतन बन गयी बेटी...