43 वर्षों से नग्न है यह शख्स, फिर भी सब करते हैं सम्मान
किसी भी भारतीय का नग्न व्यक्ति को देखकर अचंभित होना स्वाभाविक है। लेकिन प.बंगाल के कूचबिहार जिले में एक व्यक्ति 43 वर्र्षों से पूर्णत: नग्नावस्था में ही रहता है। इसके बावजूद भी लोग उसके प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव रखते हैं।
किसी भी भारतीय का नग्न व्यक्ति को देखकर अचंभित होना स्वाभाविक है। लेकिन प.बंगाल के कूचबिहार जिले में एक व्यक्ति 43 वर्र्षों से पूर्णत: नग्नावस्था में ही रहता है। इसके बावजूद भी लोग उसके प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव रखते हैं।
सुबल बर्मन नाम का यह शख्स चाहे बारिश हो, गर्मी हो या सर्दी हो सदैव नग्नावस्था में ही घूमता है। नग्न होकर जीवन बिताने के पीछे का कारण कपड़ों से उनकी एलर्जी है। कपड़े पहनने से वह बीमार पड़ जाते हैं और उनका जबड़ा बंद हो जाता है। बर्मन को अपने बच्चों के साथ समय व्यतीत करना अच्छा लगता है और वह उन्हें सइिकल पर बाहर घुमाने भी ले जाते हैं। नग्न व्यक्ति को देखना किसी बाहरी व्यक्ति के लिए अचंभित करने वाला हो सकता है लेकिन स्थानीय लोग उन्हें धर्मात्मा के रूप में देखते हैं।
वहां के लोगों का कहना है कि वह अपने लंबे बालों और नग्नावस्था के कारण हमें साधु जैसे लगते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।