इस गायिका का म्यूजिक एलबम कर रहा कमाल, रोजाना की कमाई जान चौंक जाएंगे
एडेल ने पिछले साल अपने लंबे समय के ब्रेक के बाद एलबम '25' के साथ संगीत की दुनिया में वापसी की थी।
नई दिल्ली, जेएनएन। ब्रिटिश गायिका एडेल एलबम '25' के दम पर रोजाना करीब 68 लाख रुपए कमा रही हैं। यह एलबम ब्रिटिश इतिहास में सबसे तेजी से बिकने वाला एलबम बन गया है। एडेल इससे 244 करोड़ रुपए जुटा चुकी हैं।
एडेल ने पिछले साल अपने लंबे समय के ब्रेक के बाद एलबम '25' के साथ संगीत की दुनिया में वापसी की थी। उनके एलबम को सुनने वाले इतने मिले कि खुद एडेल को भी उम्मीद नहीं थी।
द सन की रिपोर्ट में कहा गया है कि अपनी कंपनी मेल्टिड स्टोन लिमिटेड के माध्यम से उन्होंने पिछले साल लगभग तीन करोड़ पाउंड की कमाई की, जिसकी कमाई एक दिन में 84,000 पाउंड के बराबर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।