Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गायिका का म्‍यूजिक एलबम कर रहा कमाल, रोजाना की कमाई जान चौंक जाएंगे

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Thu, 20 Oct 2016 03:50 PM (IST)

    एडेल ने पिछले साल अपने लंबे समय के ब्रेक के बाद एलबम '25' के साथ संगीत की दुनिया में वापसी की थी।

    Hero Image

    नई दिल्ली, जेएनएन। ब्रिटिश गायिका एडेल एलबम '25' के दम पर रोजाना करीब 68 लाख रुपए कमा रही हैं। यह एलबम ब्रिटिश इतिहास में सबसे तेजी से बिकने वाला एलबम बन गया है। एडेल इससे 244 करोड़ रुपए जुटा चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडेल ने पिछले साल अपने लंबे समय के ब्रेक के बाद एलबम '25' के साथ संगीत की दुनिया में वापसी की थी। उनके एलबम को सुनने वाले इतने मिले कि खुद एडेल को भी उम्मीद नहीं थी।

    द सन की रिपोर्ट में कहा गया है कि अपनी कंपनी मेल्टिड स्टोन लिमिटेड के माध्यम से उन्होंने पिछले साल लगभग तीन करोड़ पाउंड की कमाई की, जिसकी कमाई एक दिन में 84,000 पाउंड के बराबर है।

    लड़की को ब्याहने दोबारा आई उसी दूल्हे की बारात

    सुपर मॉडल को ऐसी जगह डसा कि सांप की हो गई मौत