Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपर मॉडल को ऐसी जगह डसा कि सांप की हो गई मौत

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Mon, 10 Oct 2016 11:24 AM (IST)

    इजराइल में हुई यह घटना सोशल नेटवर्किंग साइटों पर तेजी से वायरल हो रही है।

    यरुशलम, जेएनएन। अक्सर महिलाओं को कॉस्मेटिक प्रोडक्ट से होने वाले नुकसानों को लेकर आगाह किया जाता रहा है लेकिन फिर भी उनकी चेतावनी को कोई गंभीरता से नहीं लेता। पिछले कुछ समय में फिल्म स्टार्स, मॉडल्स और फैशनपरस्त लोगों में सिलिकॉन इनहैंसमेंट का क्रेज भी काफी बढ़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाएं कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लेकर अपनी खूबसूरती बढ़ाने में लगी हैं, लेकिन इसके कई घातक नुकसान भी हैं। हो सकता है डॉक्टर्स महिलाओं को यह समझाने में नाकाम रहे हों, लेकिन एक सांप की मौत शायद उन्हें सजग कर दे। दरअसल एक सांप की मौत सिलिकॉन इम्प्लांट करवा चुकी मॉडल को डसने से हो गई।

    मामला इजराइल का है जहां एक मॉडल ने अपनी शारीरिक खूबसूरत बढ़ाने के लिए अपने ब्रेस्ट में सिलिकॉन इम्प्लांट करवाया था। ओरिट फॉक्स नाम की इस मॉडल का कुछ साल पुराना एक वीडियो फिर वायरल हुआ जिसमें वो एक सांप के साथ शूटिंग करते हुए नजर आ रही हैं।

    इस दौरान वो सांप से खेल रही थी, लेकिन यह सब उस सांप को पसंद नहीं आया। शूट के दौरान अचानक सांप ने हमला कर दिया और मॉडल के ब्रेस्ट पर डस लिया। इस हमले से डरकर मॉडल चीखने लगी और यह सब देख वहां मौजूद लोग मदद के लिए आगे आए।

    हालांकि इस पूरी घटना में मॉडल को तो कुछ नहीं हुआ, लेकिन कुछ समय बाद उस सांप की मौत हो गई। बाद में कहा गया कि सांप की मौत सिलिकॉन जहर के चलते हुई जो उसके दांतों में डसने के दौरान लग गया था।

    ये है सबसे जहरीला शहर जहां पर सात सालों से नहीं रहते इंसान

    बांग्लादेश में पैदा हुआ बूढ़ा बच्चा, घर में खुशी का माहौल